
Women's Day Speech: हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल वूमेंस डे (Mahila diwas Bhasan) मनाया जाता है, यह दिन महिला सशक्तिकरण का एक खास दिन होता है. इस दिन जगह-जगह महिला सशक्तिकरण और उन्हें मोटिवेट करने के लिए प्रोग्राम भी किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप इंटरनेशनल वूमेंस डे के मौके पर दमदार और शक्ति से भरपूर स्पीच (Mahila Diwas Par Kaisi Speech De) देना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से आप वूमेंस डे पर मोटिवेशनल और इंस्पिरेशन स्पीच (Women's Day Speech In Hindi) देकर सभी को इंप्रेस कर सकते हैं. ये पॉइंट्स आपको वूमेंस डे स्पीच देने के काम आएंगे.
ऑफिस में महिला दिवस की पार्टी में पहननी है साड़ी, तो इन सेलेब्स के लुक्स से ले लीजिए आइडिया
महिला दिवस पर भाषण देने के टिप्स (Tips For Giving Speech On Women's Day)
अगर आप वूमेंस डे पर भाषण देना चाहते हैं, तो अपने स्पीच की शुरुआत किसी मोटिवेशनल कोट्स या शायरी से कर सकते हैं. जैसे- जब एक लड़की शिक्षित होती है, तो एक पूरा परिवार शिक्षित होता है.
सब्जेक्ट को क्लियर रखें (Women's Day Speech Ideas)
- आपकी स्पीच किस विषय पर होगी उसे क्लियर रखें. आप महिलाओं के उपलब्धि, महिला सशक्तिकरण, समाज में महिलाओं की भूमिका या कोई भी वूमेन रिलेटेड टॉपिक ले सकते हैं.
- स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में स्पीच देने के लिए ऑडियंस के हिसाब से ही अपना टॉपिक तैयार करें.

इंपॉर्टेंट पॉइंट्स को शामिल करें (Women's Day Speech 2025)
अपनी स्पीच में महिलाओं की सफलता और संघर्ष पर बात करें. महिला सशक्तिकरण के उदाहरण दें या महिला अधिकार और जेंडर इक्वलिटी पर बात करें.
उदाहरण और कहानियों का इस्तेमाल करें (International Women's Day Speech)
वूमेंस डे स्पीच के दौरान आप रानी लक्ष्मीबाई, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, मैरी कॉम जैसी फेमस वूमेन पर्सनालिटी का एग्जांपल दे सकते हैं या फिर आसपास की किसी महिला की कहानी को भी जोड़ सकते हैं.
सरल भाषा का इस्तेमाल करें (Women's Empowerment Speech In Easy Language)
वूमेंस डे स्पीच के दौरान आप आम बोलचाल वाली भाषा का इस्तेमाल करें. शॉर्ट और पॉइंट टू पॉइंट बात करें, ताकि सभी लोगों को आपकी बात समझ में आए.
कॉन्फिडेंस और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें (How to Give a Speech on Women's Day)
किसी भी स्पीच में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप कितने कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बात कह रहे हैं. आप जो भी बोले ऑडियंस की आंखों में आंखें डाल कर कॉन्फिडेंस के साथ बोलें. साथ ही चेहरे के हाव-भाव का सही इस्तेमाल करें.
आखिर में सबका थैंक्यू करें (Thank you Speech on Women's Day)
वूमेंस डे स्पीच के बाद सभी का धन्यवाद करें और महिला दिवस की शुभकामनाएं दें. जैसे- इस महिला दिवस पर, हम सभी महिलाओं को सलाम करते हैं, जो हमारे जीवन को संवारती हैं, धन्यवाद.
वूमेंस डे शॉर्ट स्पीच इन हिंदी (Women's Day Short Speech In Hindi)
गुड मॉर्निंग/नमस्कार
- आदरणीय अतिथिगण, शिक्षकों और मेरे सभी साथियों को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.
- यह दिन महिलाओं की उपलब्धियों, संघर्षों और समाज में उनके योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है.
- महिलाएं न केवल परिवार की रीढ़ होती हैं, बल्कि वे देश, समाज और दुनिया के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
- आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं- चाहे वह शिक्षा हो, विज्ञान हो, राजनीति हो या फिर खेल.
- लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अभी भी महिलाओं को समान अधिकारों देने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
- इस महिला दिवस पर, हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम महिलाओं का सम्मान करेंगे, उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे.
- एक सशक्त नारी, एक सशक्त समाज की पहचान है.
धन्यवाद.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं