सोलो ट्रिप करने जाओ तो हर तरफ कपल्स मिल ही जाते हैं, इस वजह से ज्यादातर लोग सोलो ट्रिप अवॉइड करते हैं. क्योंकि ये कपल्स अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक अकाउंट के लिए सैकड़ों फोटोज़ क्लिक करवाते हैं, जिसे देख किसी का भी मन कर जाए कि काश वो भी अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक जगहों पर सेल्फी लें और फोटोज़ क्लिक करवाएं. तो ऐसी तस्वीरों के लिए लंबा इतंज़ार ना करना पड़े, इसलिए इस लड़की ने अजीबो-गरीब ट्रिक निकाली.
कोसोवो की एक लड़की क्रिस्टिआना कुयूकी ने कपल तस्वीरों के लिए 'रैन्डम आदमी' को किस करने की तरकीब निकाली. ये लड़की जब भी किसी रोमांटिक जगह पर जाती तो वहां मौजूद किसी भी शख्स को किस करते हुए तस्वीर क्लिक करवाने के लिए पूछती.
इस ट्रिक से क्रिस्टिआना ने आइफिल टावर (पेरिस), कोलोसियम (रोम) और ट्रेवी फाउंटेन (इटली) में भी अंजान शख्स के साथ किस करते हुए फोटोज़ क्लिक करवाईं. ताकी वो तस्वीरों से ये दिखा सके कि उसने इन जगहों पर काफी रोमांटिक टाइम स्पेंड किया.
आइफिल टावर (पेरिस) के सामने अजनबी के साथ किस करती हुई क्रिस्टिआना.
कोलोसियम (रोम) के सामने अजनबी के साथ किस करती हुई क्रिस्टिआना.
ट्रेवी फाउंटेन (इटली) के सामने अजनबी के साथ किस करती हुई क्रिस्टिआना.
इतना ही नहीं, क्रिस्टिआना ने फायरमैन के साथ भी किस करते हुए तस्वीर क्लिक की.
क्रिस्टिआना की इन तस्वीरों को 60 हज़ार से ज्यादा बार रीट्विट किया जा चुका है. फोटोज़ को देख लोग इसी तरह के अपने एक्सपीरिएंस भी शेयर कर रहे हैं.
दुनिया से जुड़ी और खबरें...
एशिया का एकलौता देश, जहां 2020 में घटेगी सैलरी...भारत में बढ़ेगा सबसे ज्यादा वेतन
आंख से बह रहा था खून, रोते हुए वीडियो पोस्ट कर बोली महिला - अम्मी-अब्बा मेरी मदद करो...
इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर महिला ने जमकर किया हंगामा, फर्श पर लेटकर चिखी-चिल्लाई और...
19 साल पहले पाकिस्तानी शख्स से की थी शादी, अब संकट में फंसी पूर्व भारतीय महिला की पहचान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं