विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2021

Winter Care : सर्दियों में हाथ-पैर होने लगे हैं ठंडे, जरा अपना लें ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम

Winter Care Tips : अक्सर पैर के पंजे और हाथ की हाथेलियां खुली रहती हैं जिसके कारण ये ज्यादा ठंडी हो जाया करती हैं. कई बार गल्वस और सॉक्स पहनने के बाद भी ठंड नहीं जाती और इसकी वजह से सेहत संबंधी परेशानियां होने लगती हैं.

Winter Care : सर्दियों में हाथ-पैर होने लगे हैं ठंडे, जरा अपना लें ये घरेलू नुस्खे, मिलेगा आराम
Winter Care : घरेलू नुस्खे आजमा कर अपने हाथ-पैर को गर्म रख सकते हैं. 

Winter Care : ठंड के मौसम में शरीर को गर्माहट पहुंचाने के लिए हम शॉल-स्वेटर वगैरह पहनते हैं लेकिन अक्सर पैर के पंजे और हाथ की हाथेलियां खुली रहती हैं जिसके कारण ये ज्यादा ठंडी हो जाया करती हैं. कई बार गल्वस और सॉक्स पहनने के बाद भी ठंड नहीं जाती और इसकी वजह से सेहत संबंधी परेशानियां होने लगती हैं. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर अपने हाथ-पैर को गर्म रख सकते हैं. 

हाथ पैर रहेंगे गर्म आजमाएं ये घरेलू नुस्खे | Hands and feet will be warm, try these home remedies

सेंधा नमक और पानी
सेंधा नमक के अंदर कुछ एलिमेंट्स होते हैं जो हमारे शरीर को अंदर से गर्म रखने में मदद करते हैं. इसके साथ ही सेंधा नमक से दर्द और सूजन में भी आराम मिलता है. इसके लिए एक टब में गुनगुना पानी लेना है और उसमें थोड़ा सा सेंधा नमक डाल लेना है. इस पानी से अपने हाथ-पैर की सिंकाई कर करनी है. ऐसा करने से आपके हाथ और पैर ठंडे भी नहीं पड़ेंगे, साथ ही रूखेपन के कारण होने वाली खुजली भी खत्म हो जाएगी. सेंधा नमक वाले इस पानी से आप नहाना चाहे तो और भी अच्छा है. 

epsom salt

Photo Credit: iStock

ग्रीन टी देगी गर्माहट 
ठंड में ग्रीन टी से गर्माहट मिलती है,  इसमें आपको शहद मिलाकर पीना है क्योंकि शहद की तासीर गर्म होती है. आप ग्रीन टी के 3-4 बैग्स को लेकर गर्म पानी में डाल कर इससे अपने हाथ-पैर की सिंकाई भी कर सकते हैं. आप ग्रीन टी वाले पानी में अपने पैरों को 10 से 12 मिनट कर डूबा कर रखें, पैर में गर्माहट महसूस होगी.

8eue5uqg

सरसों तेल की मालिश
हाथ-पैर ज्यादा ठंडे पड़ रहे हो तो सरसों के तेल में अजवाइन मिलाकर इसे अच्छे से पका लें. अब गुनगुने तेल को अपने हाथों की हथेलियों और पैर के पंजों पर मालिश करें. इससे रक्त संचार बढ़ता है, साथ ही पैरों की अकड़न भी खत्म होती है और हाथ-पैर में गर्माहट महसूस होती है. 

mustard oil and salt

घास पर वॉक
आप सुबह के समय नंगे पैर घास पर करीब आधे घंटे चलते हैं तो आपके पैरों को गर्माहट मिलती है. वॉक करना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद भी है और इससे आपके पैर गर्म भी रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Winter Care Tips, Tips To Keep Warm Feet And Palm, हाथ पैर गर्म रखने के टिप्स