विज्ञापन

सुबह खाली पेट चबा-चबाकर खा लें करी पत्ता, वेट लॉस से लेकर बालों तक मिलेगी मदद

खाली पेट कड़ी पत्ता चबाना सिर्फ एक आसान हैबिट है, लेकिन डाइजेशन, ब्लड शुगर, स्किन, हेयर और इम्यूनिटी पर बड़ा असर डालता है. इसे lifestyle में डेली शामिल करके आप हेल्दी और एनर्जेटिक सुबह शुरू कर सकती हैं.

सुबह खाली पेट चबा-चबाकर खा लें करी पत्ता, वेट लॉस से लेकर बालों तक मिलेगी मदद
सिर्फ बाल ही नहीं, स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है करी पत्ता, मिलते हैं ये चमत्कारिक फायदे

lifestyle tips in Hindi: सुबह-सुबह खाली पेट कड़ी पत्ता चबाना सिर्फ एक आयुर्वेदिक टिप नहीं, बल्कि lifestyle में छोटे बदलाव के जरिए health और इम्यूनिटी दोनों को बूस्ट करने का तरीका है. कई लड़कियां और लड़के इसे स्किप कर देते हैं, लेकिन अगर इसे डेली रूटीन में शामिल किया जाए तो कई हेल्दी बेनिफिट्स मिल सकते हैं.

Digestion को Boost करें ( digestion boost curry leaves)

  • करी पत्ते में फाइबर और आवश्यक तेल होते हैं, जो पेट और आंतों की गतिविधि में सुधार करते हैं,
  • Benefit: सूजन और कब्ज कम होता है.
  • बालों और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद है.
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

Blood Sugar Control में मदद (curry patta for energy)

  • खाली पेट कड़ी पत्ता चबाने सेरक्त शर्करा का स्तर संतुलित रहता है.
  • यह मधुमेह की रोकथाम और ऊर्जा संतुलन के लिए भी फायदेमंद है.

Skin Glow और Detox (curry leaves daily benefits)

  • करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं. ये टॉक्सिन्स को दूर करते हैं और त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमक देते हैं.
  • टिप: रोज सुबह 5–6 कड़ी पत्ते चबाने से चेहरे पर ताजगी महसूस होती है.

Hair Health Strong करे (hair skin immunity tips)

  • विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट बालों के रोम को पोषण देते हैं.
  • इससे hair fall कम होता है और बाल हेल्दी रहते हैं.

खाली पेट करी पत्ते खाने का असर (curry patta khane ke fayde for hair)

आयुर्वेद में माना जाता है कि अगर आप सुबह-सुबह खाली पेट करी पत्ते खा लें तो शरीर जल्दी से टॉक्सिन बाहर निकाल देता है. इससे पेट हल्का रहता है और पाचन शक्ति भी मजबूत होती है. यही नहीं, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और दिनभर की थकान से बचाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

करी पत्ता खाने से नए बालों के उगने की प्रक्रिया तेज होती है. करी पत्ता खाने से सफेद बालों की समस्या भी दूर होती है और बाल काले भी होते हैं. डैंड्रफ से लेकर बालों की जड़ों का कमजोर होना, ये सभी परेशानियां दूर करने के लिए करी पत्ता खाना चाहिए.करी पत्ते में कार्बाजोल अल्कलॉइड्स कंपाउड्स होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं. ये कोलेस्ट्रॉल को भी मैनेज करता है.

झड़ते बालों से लेकर शुगर तक कंट्रोल (morning routine healthy habits)

करी पत्ते बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. ये हेयर फॉल कम करने, बालों को काला और मजबूत बनाने में मदद करते हैं. डायबिटीज़ के मरीजों के लिए भी ये बेहद फायदेमंद हैं, क्योंकि ये ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में सहायक माने जाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे करें सेवन? (morning health tips)

आप चाहें तो सुबह खाली पेट 8–10 ताज़े करी पत्ते सीधे चबा सकते हैं. कुछ लोग इन्हें हल्का पानी में उबालकर चाय की तरह पीते हैं. ध्यान रहे – इसे रोज़ाना की आदत बनाने से ही असर दिखेगा.

इम्युनिटी बूस्ट (Immunity Boost)

  • करी पत्ते में एंटी-बैक्टरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.
  • इसे खाली पेट लेने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और मौसमी संक्रमण से बचाव होता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com