विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2024

वाइट ब्रेड या ब्राउन ब्रेड, डॉक्टर से जानिए क्या है ज्यादा हेल्दी और किसे खाना है फायदेमंद  

खानपान में अक्सर ही उन चीजों को शामिल करने की कोशिश की जाती है जो सेहत को दुरुस्त रखती हैं. ऐसे में यहां जानिए डॉक्टर के अनुसार वाइट या ब्राउन में से कौनसी ब्रेड को खानपान का हिस्सा बनाना ज्यादा फायदेमंद होता है. 

वाइट ब्रेड या ब्राउन ब्रेड, डॉक्टर से जानिए क्या है ज्यादा हेल्दी और किसे खाना है फायदेमंद  
यहां जानिए कौनसी ब्रेड ज्यादा हेल्दी है, वाइट या ब्राउन. 

Healthy Food: भारतीय घरों में ब्रेड को खूब खाया जाता है. ब्रेड को ज्यादातर नाश्ते का हिस्सा बनाया जाता है. चाहे ब्रेड को सादा खाया जाए या ऑमलेट के साथ, नाश्ते में लोग ब्रेड खाना पसंद करते हैं. लेकिन, बहुत बार कोशिश यही की जाती है कि वाइट ब्रेड के बजाय ब्राउन ब्रेड (Brown Bread) को खानपान का हिस्सा बनाया जाए. लेकिन, क्या ब्राउन ब्रेड सचमुच वाइट ब्रेड (White Bread) से बेहतर होती है? इसी सवाल का जवाब दे रहे हैं डॉक्टर मनन वोरा और डाइटीशियन भावेश गुप्ता. आप भी जानिए कि इन दोनों ब्रेड में क्या अंतर है और किसे डाइट का हिस्सा बनाना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है. 

डैंड्रफ से बच्ची का सिर नजर आने लगा है सफेद, तो इस चीज से धो दीजिए उसके बाल, नहीं दिखेगी एक भी रूसी 

वाइट ब्रेड बनाम ब्राउन ब्रेड | White Bread Vs Brown Bread 

डॉक्टर के अनुसार, वाइट ब्रेड और ब्राउन ब्रेड में कैलोरी का अंतर नहीं होता है. वाइट ब्रेड में 70-80 कैलोरी होती है और ब्राउन ब्रेड में 80-90 कैलोरी होती है. इन दोनों ब्रेड में न्यूट्रिएंट्स का फर्क होता है. वाइट ब्रेड ज्यादा प्रोसेस्ड ब्रेड होती है. वाइट ब्रेड में एंडोस्पर्म होता है जिसमें ज्यादा स्टार्च रहता है और इसीलिए कम पोषक तत्व होते हैं. 

होल व्हीट ब्रेड और मल्टी ग्रेन ब्रेड में जर्म और ब्रान होते हैं जो प्रोसेसिंग के टाइम पर भी जस के तस रहते हैं. इसीलिए इसमें ज्यादा पोषक तत्व होते हैं. 

अब बात आती है ब्रेड में एडिटिव्स और फिलर्स मिलाने की जिससे दोनों ब्रेड में कुछ खासा फर्क नहीं रहता है. साथ ही, स्वाद को बेहतर करने के लिए बहुत से ब्रेड एडेड शुगर (Added Sugar) जैसे कि कॉर्न स्टार्च और फ्रुक्टोस कॉर्न सिरप होते हैं. ऐसे में अगर बिल्कुल हेल्दी ब्रेड का ऑप्शन चाहिए तो ब्रेड के बजाय घर पर बनी चपाती का सेवन करना ज्यादा बेहतर है.

डॉक्टर का यह भी कहना है कि आपको ब्रेड के पैकेट का लेबल पढ़ना ज्यादा जरूरी है. ध्यान दें कि ब्रेड में मॉल्ट और कैरेमल कहीं भी मेंशन नहीं किया गया है क्योंकि यह प्रोसेसिंग में इस्तेमाल होता है जिससे ब्रेड ज्यादा ब्राउन नजर आती है. साथ ही, होल व्हीट फ्लार का कंटेंट देखें. रंग के आधार पर ब्रेड चुनने से बेहतर जिस ब्रेड में ज्यादा पोषक तत्व हों उसे चुनें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com