विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

गर्मी बहुत ज्यादा है, नाश्ते में शामिल करें ये 4 ड्राई फ्रूट्स, शरीर को मिलेगी ठंडक

Which dry fruit is cold for body : चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ठंडा और फिट रखने में ड्राई फ्रूट्स काफी मदद करते हैं. ड्राई फ्रूट्स खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा है, इसलिए गर्मी के मौसम में ये ड्राई फ्रूट्स कई तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं.

गर्मी बहुत ज्यादा है, नाश्ते में शामिल करें ये 4 ड्राई फ्रूट्स, शरीर को मिलेगी ठंडक
Best dry fruit in summer : ब्रेकफास्ट (Breakfast) में इन 4 ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर आप शरीर को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रख सकते हैं.

Summer Dry Fruits : चुभती-जलती गर्मी ने अब परेशान करना शुरू कर दिया है. हर दिन बढ़ता तापमान और शरीर को होती परेशानियां मुसीबत बढ़ा रही हैं. ऐसे में बॉडी (Body) को हीट से बचाने के लिए शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करें. कुछ लोग गर्मी के मौसम में ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स (Summer Dry Fruits) हैं, जिन्हें खाने से गर्मियों में शरीर में ठंडक बनी रहती है. इसलिए हर दिन ब्रेकफास्ट (Breakfast) में इन 4 ड्राई फ्रूट्स को शामिल कर आप शरीर को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल रख सकते हैं.

देसी तरीके से बनाएं घर तुलसी टोनर, गर्मी में लगाना होगा इस तरह, फिर चेहरा एकदम जाएगा निखर

गर्मी में शरीर को ठंडा रखेंगे ये ड्राई फ्रूट्स (Thesedryfruits will keep the body cool in summer)

खजूर 

गर्मी में खजूर (Dates) खाने की सलाह दी जाती है. यह ठंडे प्रकृति वाला होता है. इसे खाने से शरीर को काफी एनर्जी मिल जाती है. खजूर में फाइबर भरपूर होता है, जिसकी वजह से हीमोग्लोबिन का लेवल काफी अच्छा हो जाता है. आयरन अवशोषण में भी खजूर काफी मदद करता है. गर्मी के मौसम में दिन में खाना खाने के बाद 2 से 4 खजूर खा सकते हैं.

n8a1f1co

किशमिश

गर्मी में पेट को किशमिश (Raisins) काफी आराम और फायदा पहुंचाता है. इसे भिगोकर खाने से पेट को ठंडक मिलती है और पाचन क्रिया मजबूत होता है. ये शरीर में मेटाबोलिज्म को भी सुधारता है. इसे खाने से गर्मियों में कब्ज तंग नहीं करता है.

37eu9gd

अंजीर

अंजीर (Fig) हड्डियों के लिए रामबाण माना जाता है. कैल्शियम का अच्छा सोर्स होने के चलते ये हड्डियों को मजबूत करने का काम करती हैं. अंजीर पेट को हेल्दी रखता है और वजन भी कम करता है. गर्मी में यह काफी अच्छा ड्राई फ्रूट्स होता है.

s4gr2el8

Photo Credit: iStock

खुबानी

गर्मी में खुबानी (Apricot) शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है. अगर सुबह-सुबह ब्रेकफास्ट में आप खुबानी खाते हैं तो सेहत को जबरदस्त फायदा होता है. शरीर के फैट और ट्राइग्लिसराइड कंट्रोल करने में यह मदद कर सकता है. यह ब्रेन हेल्थ के लिए भी लाभदायक होता है. खुबानी को रात में पानी में भिगोकर रखकर सुबह स्मूदी बनाकर खाना गजब का फायदेमंद होता है.

coi3s0u8

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

प्रिंटेड स्लिट ड्रेस में दिखा सुहाना खान का 'किलर' लुक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Summer Diet, Summer Dry Fruits, गर्मी में कौन से ड्राई फ्रूट्स खाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com