Weather alerts meaning: जब भी आप मौसम से जुड़ा समाचार सुनते या पढ़ते हैं तो उसमें मौसम विभाग के अलर्ट का जिक्र हमेशा रहता है, जैसे येलो, रेड और ऑरेंज. आपके दिमाग में यह सवाल जरूर उठता होगा आखिर इनके क्या मायने हैं और इन रंगों का मौसम से क्या संबंध है? तो आज हम आपको यहां पर आईएमडी के तीनों अलर्ट का मतलब और यह किन स्थितियों में जारी किया जाता है, डिटेल में बताएंगे. बालों पर चावल का पानी लगाने से हेयर ग्रोथ होती है, यहां जानिए इस बात में कितनी है सच्चाई
आईएमडी अलर्ट क्या है - What is IMD (India Meteorological Department) alert
येलो अलर्ट - Yellow alertपीला यानि येलो अलर्ट मौसम की आगामी स्थिति से चेताना होता है. मौसम विभाग के इस अलर्ट का मतलब होता है कि मौजूदा स्थिति में बेशक खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
ऑरेंज अलर्ट - Orange alertवहीं, नारंगी यानि ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम खराब स्तर ने दस्तक दे दी है. ऐसे में जरा सी भी लापरवाही परेशानी खड़ी कर सकता है. आपको बता दें कि ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है, साथ ही लोगों को घर से अनावश्यक जाने से बचने के लिए भी चेताया जाता है.
रेड अलर्ट - Red alertयह अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब मौसम के कारण भारी नुकसान होने के संकेत होते हैं. सर्दियों में रेड अलर्ट का मतलब ठंडक की खतरनाक स्थिति, बारिश में बाढ़, तूफान और गर्मियों में हीट वेव होता है. आपको बता दें कि रेड अलर्ट के बाद जरा सी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए, बल्कि मौसम के प्रकोप से बचने के लिए इंतजाम कर लेने चाहिए.
अलर्ट जारी होने पर बरतें यह सावधानी - Precautions when IMD alert is issued- सबसे पहले अपने घर पहुंचना चाहिए.
- अलर्ट की पोर्टेबल रेडियो, मोबाइल टीवी के जरिए अपडेट लेते रहना चाहिए.
- वहीं,घर की लाइट और गैस कनेक्शन को कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए.
- दरवाजे और खिड़कियों को बंद करके रखना चाहिए.
- अलर्ट जारी होने पर मेडिकल किट अपने साथ रखना चाहिए.
Home Remedies For Skin Care: बदलते मौसम में इन होम रेमेडीज से रखें त्वचा का ख्याल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं