Haldi ke kya hain nuksan : चेहरे को निखारने के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन सारे नुस्खे आपको सूट करें ये जरूरी नहीं है. ग्लोइंग फेस के लिए लोग अकसर हल्दी (Haldi for glowing skin) का इस्तेमाल करते हैं. इसे फेस पैक के रूप में चेहरे पर लगाते हैं. लेकिन इसको अप्लाई करने से पहले कुछ चीजों के बारे में जान लेना चाहिए नहीं तो ये आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं हल्दी के क्या नुकसान हैं.
हल्दी के साइडइफेक्ट्स
- हल्दी के साथ केवल दूध, दही, बेसन ही मिलाकर लगाएं. इसके अलावा और कोई सामग्री बिल्कुल ना मिलाएं. अन्यथा आपके फेस पर जलन हो सकती है.
- अगर आपने चेहरे पर हल्दी फेस पैक लगाया हुआ है तो उसके बाद साबुन का इस्तेमाल ना करें. इससे आपके चेहरे का रंग फिका पड़ जाएगा.
- हल्दी फेस पैक चेहरे पर लंबे समय तक ना लगाकर रखें. इससे चेहरा पीला पड़ सकता है. इसलिए फेस पैक लगाने के बाद इस चीज का जरूर ध्यान रखें.
- इस पैक को लगाने के बाद आप धूप में बिल्कुल ना जाएं. इससे आपकी स्किन काली पड़ सकती है. इसलिए थोड़ी एहतियात बरतें.
- हल्दी का फेस पैक बराबर मात्रा में चेहरे पर अप्लाई करें. और एक पतली लेयर ही लगाएं ज्यादा मोटा लेयर लगाने से आपकी स्किन पर रैशेज आ सकते हैं.
- चेहरे पर हल्दी अप्लाई करने के बाद फेस को अच्छे से साफ कर लें. थोड़ा सा भी चेहरे पर रह ना जाए. इसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी स्किन को खराब होने से बचा सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं