
Relationship Tips: जब कोई नया रिश्ता शुरू होता है, तो हम अक्सर बहुत उम्मीदें लेकर चलते हैं. हर कोई चाहता है कि उनका रिलेशनशिप हेल्दी रहे, जीवनभर चले और वो अपने रिश्ते में खुश रहें. इसके लिए लोग खूब जतन भी करते हैं. खासकर टॉकिंग स्टेज यानी जब आप किसी को जानने की कोशिश कर रहे होते हैं, तब आप अपने दिल और समय दोनों को लगाते हैं. हालांकि, इस समय केवल प्यार में पड़कर हर बात पर खुशी जताने से अलग कुछ खास बातों पर ध्यान देना भी जरूरी है.
हाल ही में फेमस रिलेशनशिप कोच और लेखक जवाल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में वे बताते हैं, टॉकिंग स्टेज में कुछ खास बातों पर ध्यान देकर और थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपने लिए सही पार्टनर को चुन सकते हैं. अगर शुरुआत में ही सामने वाला व्यक्ति कुछ अजीब संकेत दे रहा है, तो आपको समझदारी से काम लेना चाहिए.
इन हरकतों को न करें इग्नोर
जवाल भट्ट के मुताबिक, अगर सामने वाला व्यक्ति टॉकिंग स्टेज में भी आपसे ठीक से बात नहीं कर रहा है, लगातार रूखे जवाब दे रहा है या आपकी बातों में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है, तो ऐसे व्यक्ति से शुरुआत में ही दूरी बना लें.
रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक, आप चाहे जितनी कोशिश कर लें, ऐसा रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलता है. सामने वाला अगर सच में आपमें दिलचस्पी रखता होगा, तो खुद ब खुद आपकी बातों में जुड़ाव महसूस करेगा. इंप्रेस करने के लिए जोर डालने की जरूरत नहीं होनी चाहिए.
ऐसे में अगर कोई आपकी बातों को इग्नोर करता है, आपके सवालों के जवाब देने में टालमटोल करता है, आपकी भावनाओं की कद्र नहीं करता है और बातचीत में कोई गहराई या जुड़ाव नहीं है, तो इस तरह के रिश्ते से दूरी बनाना ही सही है. अगर शुरुआत में ही सम्मान नहीं है, तो आगे चलकर ये रिश्ता सिर्फ दर्द देगा. रिश्ते में इज्जत, जुड़ाव और भावनात्मक समझ जरूरी है. अगर टॉकिंग स्टेज में ही ये चीजें नहीं मिल रही हैं, तो वहां रुकने का कोई मतलब नहीं है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं