विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

Weight Gain: तेजी से बढ़ने लगेगा वजन अगर दूध में मिलाकर पीएंगे ये 2 चीजें, दादी-नानी अपनाती आई हैं ये नुस्खा 

Weight Gain Food: पतलेपन से परेशान हो गए हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, इन 2 चीजों को दूध में मिलाकर पीने से शरीर पर दिखने लगेगा असर.

Weight Gain: तेजी से बढ़ने लगेगा वजन अगर दूध में मिलाकर पीएंगे ये 2 चीजें, दादी-नानी अपनाती आई हैं ये नुस्खा 
Weight Gain: ये टिप्स वजन बढ़ाने में आएंगी आपके काम.

Home Remedies: ऐसे कई लोग हैं जो वजन बढ़ाने के लिए आएदिन जद्दोजहद करते रहते हैं. कोई कहता है ये खाओ, वो खाओ, खाना शरीर में नहीं लग रहा या खुश होकर खाओ वगैरह वगैरह. असल में सही पोषक तत्वों को खाने पर ही शरीर की वृद्धि और विकास होता है. आप भी अगर अपने वजन को बढ़ाने (Weight Gain) की कोशिश में लगे हैं तो दूध में कुछ जरूरी चीजें मिलाकर पीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर पतलापन आपकी समस्या है तो ये टिप्स आपके लिए ही हैं. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं. 

यह भी पढ़ें - अगर आपका बच्चा भी मोबाइल से चिपका रहता है तो इन टिप्स को आजमाकर छुड़ाएं उसकी मोबाइल की लत

वजन बढ़ाने के लिए दूध में डालें ये चीजें | Mix these things in milk to gain weight 

ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits)
dry fruits

दूध में ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, खजूर, अंजीर डालकर और अच्छे से उबालकर पीने पर शरीर का वजन बढ़ सकता है. इसके अलावा दूध में सिर्फ किशमिश मिलाकर भी पी सकते हैं. वजन बढ़ाने में किशमिश बेहद कारगर साबित होती है. 10 ग्राम किशमिश दूध में डालें और रात को सोने से पहले पी लें, आपको वजन बढ़ता नजर आएगा. 

शहद (Honey)

7s38qeug

Photo Credit: iStock

शहद दूध के साथ मिलाकर पीना सेहत पर अच्छा असर दिखाता है. सुबह या शाम इसका सेवन किया जा सकता है. दूध में शहद डालकर पीने पर यह शरीर को स्वस्थ भी रखता है और पतलापन दूर भी करता है. 

यह भी पढ़ेंमच्छरों ने कर दिया है नाक में दम तो आजमाकर देखें ये 5 घरेलू उपाय, आसपास भटकने से भी डरेंगे Mosquitoes

यह टिप्स भी आएंगे काम 

- वजन बढ़ाने के लिए किशमिश को भिगो कर रोजाना सुबह खाया जा सकता है. 

- अंजीर भी वजन बढ़ाने में कारगर है. 

- दिन में 3-4 केले खाने पर भी वजन बढ़ने लगता है. 

- दूध में केला डालकर पीने से पतलापन दूर होता है. 

- नाश्ते में दूध वाला दलिया खाना भी वजन बढ़ाने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ेंRakhi Sawant समेत इन 6 सेलिब्रिटीज ने कराए अपने गर्भ के एग्स फ्रीज, जानें कैसे काम आते हैं Frozen eggs

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, इब्राहिम अली खान ने खेला फुटबॉल मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com