विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2017

अगर आपका भी निकला है पेट तो पहनें ऐसे कपड़े, टमी नहीं आएगा नजर

अगर आपका भी निकला है पेट तो पहनें ऐसे कपड़े, टमी नहीं आएगा नजर
नई दिल्‍ली: अगर आपका पेट बाहर निकल गया है और आप इससे परेशान हैं, तथा इसे छिपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लंबे फ्लोवी टॉप और ढीले-ढाले पहनावों का चयन कर सकती हैं. वूनिक में मुख्य स्टाइलिस्ट भाव्या चावला और शॉपोटॉक्स में फैशन डिजाइनर करिश्म सरना व अमृता केएम ने पेट छिपाने के कुछ उपाय बताए हैं.

- लंबा फ्लोवी टॉप : लंबे फ्लोवी टॉप का चयन करें, जिससे आपके शरीर का कोई भी हिस्सा न दिखे. इस तरह से आप अपने बाहर निकले पेट को असानी से छिपा सकते हैं.

- एंपायर लाइन ड्रेस : ये इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जो कमर के नीचे काफी ढीले होते हैं और गर्मियों के दिनों में इन्हें पहनना काफी अरामदायक होता है.
- मीड-राइज जींस को हां कहें : मीड-राइज जींस आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाता है.

- बेल्ट न पहने : कमर पर पहनी गई बेल्ट आपका मोटापा दिखाता है, इसलिए जब तक आप आकार में नहीं आ जाते तब तक इसका इस्तेमाल न करें. (एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेट, टमी, लाइफस्‍टाइल, लाइफस्‍टाइल टिप्‍स, टिप्‍स, Tummy, Tummy Exercise, Tummy Tuck, Lifestyle