नई दिल्ली:
अगर आपका पेट बाहर निकल गया है और आप इससे परेशान हैं, तथा इसे छिपाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लंबे फ्लोवी टॉप और ढीले-ढाले पहनावों का चयन कर सकती हैं. वूनिक में मुख्य स्टाइलिस्ट भाव्या चावला और शॉपोटॉक्स में फैशन डिजाइनर करिश्म सरना व अमृता केएम ने पेट छिपाने के कुछ उपाय बताए हैं.
- लंबा फ्लोवी टॉप : लंबे फ्लोवी टॉप का चयन करें, जिससे आपके शरीर का कोई भी हिस्सा न दिखे. इस तरह से आप अपने बाहर निकले पेट को असानी से छिपा सकते हैं.
- एंपायर लाइन ड्रेस : ये इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जो कमर के नीचे काफी ढीले होते हैं और गर्मियों के दिनों में इन्हें पहनना काफी अरामदायक होता है.
- मीड-राइज जींस को हां कहें : मीड-राइज जींस आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाता है.
- बेल्ट न पहने : कमर पर पहनी गई बेल्ट आपका मोटापा दिखाता है, इसलिए जब तक आप आकार में नहीं आ जाते तब तक इसका इस्तेमाल न करें. (एजेंसियों से इनपुट)
- लंबा फ्लोवी टॉप : लंबे फ्लोवी टॉप का चयन करें, जिससे आपके शरीर का कोई भी हिस्सा न दिखे. इस तरह से आप अपने बाहर निकले पेट को असानी से छिपा सकते हैं.
- एंपायर लाइन ड्रेस : ये इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जो कमर के नीचे काफी ढीले होते हैं और गर्मियों के दिनों में इन्हें पहनना काफी अरामदायक होता है.
- मीड-राइज जींस को हां कहें : मीड-राइज जींस आपके पेट की अतिरिक्त चर्बी को छिपाता है.
- बेल्ट न पहने : कमर पर पहनी गई बेल्ट आपका मोटापा दिखाता है, इसलिए जब तक आप आकार में नहीं आ जाते तब तक इसका इस्तेमाल न करें. (एजेंसियों से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं