Teachers day Shayari: पहले जिस शिक्षक दिवस (Teachers' Day) का मतलब होता था स्कूल कॉलेजों में फंकशन होना और मस्ती करना, उसका मायना बदल चुका है. अब जमाना टेक का और हाईटेक बच्चों का है. 5 सितंबर आने ही वाला है. शिक्षक दिवस के दिन छात्र (Students) अपने शिक्षकों को अलग-अलग तरीकों से सम्मान देते हैं. इस खास दिन को कई लोग सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए सेलिब्रेट करके अपने गुरु को याद करते हैं. ऐसे में कई बार शायरियां बेस्ट विकल्प हो सकतीं हैं. इससे आपका आपके शिक्षक के प्रति प्यार और आदर-सम्मान दोनों झलकता है. आइए आपके साथ कुछ शायरियां शेयर करते हैं.
टीचर्स डे के लिए बेस्ट और यूनिक शायरियां (Best and Unique Teachers Day Shayaris)
शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक को अगर आपने ये शायरियां सुनाई या आपने स्टेटस लगाया, तो आपके शिक्षक बहुत प्रसन्न होंगे.
1.सत्य और ईमानदारी के राह पर चलना गुरु हमें सिखाते है,
मुश्किलों से लड़कर जितना गुरु हमें सिखाते है.
2.मैं आपको बता दूँ,
कि गुरू की क्या पहचान है,
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे,
वो गुरू के ही समान है.
3.जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण.
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम.
4.शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है.
5.शिष्य पत्थर जैसा होता है,
गुरु गढ़ कर देता है आकार.
ज्ञान से मिटा देते सारे विकार,
गुरू का हमपर है कितन उपकार.
शिक्षक दिवस की बधाई!
6.जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान.
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम.
7.गुरु गोविन्द दोऊ खड़े,
काके लागूं पांय.
बलिहारी गुरू आपने,
गोविन्द दियो बताय!
8.रौशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ.
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ.
9.गुमनामी के अंधेरे में था,पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे,अनजान बना दिया.
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
10.गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार.
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार.
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार.
प्रत्थर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार.
11.खींचता था आड़ी-टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया.
ज्ञान का दीप जला मन में मेरे,
अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं