विज्ञापन
This Article is From May 24, 2018

पैदल या साइकिल से जाएंगे दफ्तर तो नहीं आएगा हार्ट अटैक

पैदल चलने और साइकिल चलाने जैसी फिजिकल एक्‍टीविटी दिल की बीमारियों का खतरा कम कर देती हैं. लेकिन इसके बारे में जानते हुए भी लोग चलना तो जैसे चलना ही नहीं चाहते.

पैदल या साइकिल से जाएंगे दफ्तर तो नहीं आएगा हार्ट अटैक
साइकिल चलाने और पैदल चलने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है
नई द‍िल्‍ली: एक स्‍टडी में पाया गया है कि कार से चलने वाले लोगों की बजाय साइकिल चलाने वालों और पैदल चलने वाले लोगों को दिल की बीमारियो का खतरा कम रहता है.

हफ्ते में दो बार खाएंगे मछली तो नहीं आएगा हार्ट अटैक

पैदल चलने और साइकिल चलाने जैसी फिजिकल एक्‍टीविटी दिल की बीमारियों का खतरा कम कर देती हैं. लेकिन देखा जा रहा है कि इसके फायदे होने के बावजूद कई देशों में इसे इग्‍नोर किया जा रहा है.

हालांकि , ऐसा देखा जा रहा है कि ज्‍यादातर लोग ऐसे पेश में काम कर रहे हैं, जहां फिजिकल एक्‍टीविटी न के बराबर होती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के 21 साल के बेटे की हार्ट अटैक से मौत 

इस स्‍टडी में ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, लंदन स्कूल ऑफ हाईजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ता शामिल थे.

हार्ट अटैक से बचाएगा मोबाइल एप, समय से पहले दे देगा संकेत, जानें कैसे

इस स्‍टडी को 'हार्ट' नाम की मैगजीन में पब्‍लिश किया गया है. इसमें 2006 से 2010 के बीच 3 लाख 58 हजाार 799 लोगों का डाटा इकट्ठा किया गया. उनसे पूछा गया कि वे आने-जाने के लिए कौन सा साधन चुनते हैं. देखा गया कि क्या इसके लिए वे सिर्फ कार पर निर्भर हैं या कोई और ऑप्‍शन चुनते हैं. 

पाया गया कि अंदाजन एक तिहाई लोग अपने ऑफिस या वर्क प्‍लेस पर कार से जाते हैं जबकि साइकिल से जाने वाले लोगों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम थी. सिर्फ 8.5 फीसदी लोगों ने बताया कि वे साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. 

हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक है कार्डियक अरेस्ट, इन एक्ट्रेस की भी हुई थी इससे मौत

आंकड़ों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि नियमित रूप से साइकिल से जाने वाले और पैदल यात्रा करने वालों में दिल की बीमारी का खतरा 11 फीसदी कम होता है.

Video: तनाव से बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा (इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com