Valentine's Week List 2021: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से होगा शुरू, जानिए किस दिन सेलिब्रेट होगा कौन सा डे

Valentine's Week List 2021: इज़हार-ए-मोहब्बत का महीना यानी फरवरी शुरू हो चुका है. मोहब्बत करने वालों को इस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि यही वो महीना है, जिसमें वैलेंटाइंस डे वीक (Valentines Day)  मनाया जाता है.

Valentine's Week List 2021: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से होगा शुरू, जानिए किस दिन सेलिब्रेट होगा कौन सा डे

Valentine's Week List 2021: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से होगा शुरू.

नई दिल्ली:

Valentine's Week List 2021: इज़हार-ए-मोहब्बत का महीना यानी फरवरी शुरू हो चुका है. मोहब्बत करने वालों को इस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि यही वो महीना है, जिसमें वैलेंटाइंस डे वीक (Valentines Day)  मनाया जाता है. वैलेटाइंस वीक (Valentine's Week) को लेकर दुनियाभर के प्रेमी काफी उत्साहित रहते हैं, क्योंकि वैलेंटाइंस वीक में वे अपने क्रश के लिए अपने दिल में छिपे प्यार के खूबसूरत जज़्बातों को खुले दिल से बयां कर पाते हैं. यूं तो प्यार का इज़हार कभी भी किया जा सकता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक के मौके पर अपने प्यार का इज़हार करने का एहसास कुछ अलग ही होता है. 

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से रोज़ डे के साथ शुरू हो जाता है. रोज डे (Rose Day) के बाद प्रपोज डे (Propose Day), चॉकलेड डे (Chocolate Day), प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे जैसे खास दिन भी वैलेंटाइन वीक में मनाए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं प्यार के इस हफ्ते में कब मनाया जाएगा कौन सा दिन....

पहला दिन - 7 फरवरी रोज़ डे ( Rose Day 2021)

7 फरवरी को रोज़ डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गुलाब देते हैं.

दूसरा दिन-  8 फरवरी प्रपोज़ डे (Propose Day 2021)

8 फरवरी को प्रपोज़ डे मनाया जाता है. यह वैलेंटाइन वीक का सबसे रोमांटिक दिन होता है, क्योंकि इस दिन लवर्स को अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इज़हार करने का मौका मिलता है.

तीसरा दिन - 9 फरवरी चॉकलेट डे  (Chocolate Day)

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन 9 फरवरी को  चॉकलेट डे मनाया जाता है. चॉकलेट डे पर लवर्स अपने पार्टनर को चॉकलेट उपहार में देकर अपने रिश्तों की मिठास को बढ़ाते हैं. 

चौथा दिन - 10 फरवरी टेडी डे  (Teddy Day)

10 फरवरी को मनाया जाने वाला, टेडी डे बचपन की यादों को वापस लाने वाला दिन है. टेडी एक क्यूट गिफ्ट होता, जो सभी को पसंद आता है खासकर लड़कियों को. टेडी डे पर अपने पार्टनर को टेडी देकर स्पेशल महसूस कराएं.

पांचवां दिन - 11 फरवरी प्रॉमिस डे (Promise Day) 

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन  प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्यार करने वाले अपने पार्टनर्स से जिंदगी भर हर हालातों में एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं.

छठा दिन - 12 फरवरी हग डे  (Hug Day)

12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है. अपने पार्टनर को हग करने पर जो सुकून मिलता है, वो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इस हग डे आप भी अपने पार्टनर को हग करके बताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. 

सातवां दिन - 13 फरवरी किस डे (Kiss Day)

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है. इस किस डे आप अपने पार्टनर को किस करके अपने रिश्ते को और मज़बूत बना सकते हैं.

8वां दिन- 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine's Day)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वैलेंटाइन वीक के अंतिम दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसका हर एक प्रेमी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. यह दिन प्यार के जश्न, खुशी, खूबसूरत लम्हों को जीने का दिन है. अपने वैलेंटाइन वीक के हर लम्हे को अपने पार्टनर के साथ मिलकर यादगार बनाएं.