UNICEF की चेतावनी, कहा- ''6 महीने तक कोरोनावायरस से रोज हो सकती है 6,000 बच्चों की मौत''

यूनिसेफ ने इस वैश्विक महामारी से प्रभावित बच्चों को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए 1.6 अरब डॉलर की मदद मांगी है. 

UNICEF की चेतावनी, कहा- ''6 महीने तक कोरोनावायरस से रोज हो सकती है 6,000 बच्चों की मौत''

यूनिसेफ ने हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने सचेत किया है कि कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के कारण स्वास्थ्य प्रणाली कमजोर हो जाने और नियमित सेवाएं बाधित हो जाने के कारण आगामी छह महीने में रोजाना करीब 6,000 अतिरिक्त बच्चों की ऐसे कारणों से मौत हो सकती है, जिन्हें रोका जा सकता है. 

उसने कहा है कि पांचवां जन्मदिन मनाने से पहले विश्वभर में मारे जाने वाले बच्चों की संख्या में दशकों में पहली बार बढ़ोतरी होने की आशंका है. यूनिसेफ ने इस वैश्विक महामारी से प्रभावित बच्चों को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए 1.6 अरब डॉलर की मदद मांगी है. 

उसने कहा कि यह स्वास्थ्य संगठन ''तेजी से बाल अधिकार संकट बनता जा रहा है और तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो पांच साल से कम उम्र के और 6,000 बच्चों की रोजाना मौत हो सकती है.'' यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोरे ने मंगलवार को कहा, ''स्कूल बंद हैं, अभिभावकों के पास काम नहीं है और परिवार चिंतित हैं.'' 

उन्होंने कहा, ''जब हम कोविड-19 के बाद की दुनिया की कल्पना कर रहे हैं, ऐसे में ये फंड संकट से निपटने और इसके प्रभाव से बच्चों की रक्षा करने में हमारी मदद करेंगे.'' रोके जा सकने वाले कारणों से आगामी छह महीने में 6,000 और बच्चों की मौत का अनुमान अमेरिका स्थित 'जॉन्स हॉप्किन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ' के अनुसंधानकर्ताओं के विश्लेषण पर आधारित है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह विश्लेषण बुधवार को 'लांसेट ग्लोबल हेल्थ' पत्रिका में प्रकाशित हुआ. फोरे ने कहा कि सबसे खराब बात यह है कि पांचवें जन्मदिन से पहले मारे जाने वाले बच्चों की संख्या ''दशकों में पहली बार'' बढ़ सकती. इसके अलावा छह महीनों में करीब 56,700 और मांओं की मौत हो सकती है.