विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 04, 2023

Headache भी होते हैं अलग-अलग तरीके के, यहां जानिए किसको क्या कहते हैं

आपको सिरदर्द के टर्म के बारे में पता होना जरूरी है,  तो आइए इस लेख में जानते हैं सिरदर्द के नाम ताकि आप उनकी पहचान (Headache treatment) करके उचित इलाज कर सकें. 

Read Time: 3 mins
Headache भी होते हैं अलग-अलग तरीके के, यहां जानिए किसको क्या कहते हैं
तेज जलन और चुभने वाले दर्द के साथ क्लस्टर सिरदर्द (cluster headache) हो सकता है.

Headache ke prakar : क्या आपको पता है सिरदर्द (sirdard ke type) के भी कई प्रकार होते हैं. लेकिन जानकारी ना होने के कारण हम सभी को एक जैसा ही मान लेते हैं. कुछ मामलों में, सिरदर्द के लिए इमीडिएट मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूर हो सकती है. इसलिए आपको सिरदर्द के टर्म के बारे में पता होना जरूरी है, तो आइए इस लेख में जानते हैं सिरदर्द के नाम ताकि आप उनकी पहचान (Headache treatment) करके उचित इलाज कर सकें. 

सिरदर्द के प्रकार

टेंशन हेडएक (Tension headache)

इसमें आपको पूरे सिर में धीमी दर्द महसूस हो सकती है.  आपकी गर्दन, माथे, खोपड़ी या कंधे की मांसपेशियों के आसपास सेंसिटिविटी भी हो सकती है.

कोकोनेट ऑयल में ये चीज मिलाकर लगाने से गर्दन पर जमी मैल और काले अंडर आर्म हो जाएंगे एकबार में ही साफ

क्लस्टर हेडएक (Cluster headaches)

तेज जलन और चुभने वाले दर्द के साथ क्लस्टर सिरदर्द हो सकता है. यह एक समय में एक आंख के आसपास या  चेहरे के एक हिस्से में हो सकता है. प्रत्येक सिरदर्द 15 मिनट से 3 घंटे तक रह सकता है.

माइग्रेन (Migraine)

माइग्रेन एक तरह की बीमारी है. इसमें गंभीर दर्द उभरता सिर के एक हिस्से में. यह दर्द 4 घंटे से लकर 72 घंटे तक हो सकता है. इससे आपकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित होती है. इसमें कई बार उल्टियां भी होने लगती है.

थंडरक्लैप हेडएक (thunder clap)

यह सिरदर्द अचानक से उठता है. एक मिनट के भीतर ये अपने चरम पर पहुंच जाता है. अगर आप ऐसा कोई दर्द महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह सिरदर्द किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. यह ब्लड वेसल्स की खराबी का भी संकेत हो सकता है. 

कैफीन हेडएक (Caffeine Headache)

जो लोग चाय कॉफी का सेवन ज्यादा करते हैं, उनको कैफीन की ज्यादा मात्रा होने से भी सिरदर्द हो सकता है. इसलिए आप कैफीन पदार्थों का सेवन लिमिट में करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लीची भिगोकर खाना क्यों है जरूरी जानिए यहां, बिना सोक्ड लीची आपकी सेहत को कर सकता है खराब
Headache भी होते हैं अलग-अलग तरीके के, यहां जानिए किसको क्या कहते हैं
दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की कर रहे हैं ट्रिप प्लान, तो इन टॉप 4 डेस्टिनेशन की जरूर करें सैर
Next Article
दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड की कर रहे हैं ट्रिप प्लान, तो इन टॉप 4 डेस्टिनेशन की जरूर करें सैर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;