विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2024

जवां त्वचा की इच्छा पूरी करेंगे ये कोरियन फेस पैक्स, चावल, कॉफी और ग्रीन टी से दिखेगा कमाल का असर

Korean Skin Care: त्वचा की सही देखरेख के लिए कुछ कोरियन फेस पैक्स लगाए जा सकते हैं. ये फेस पैक्स त्वचा को जवां बनाए रखने में बेहद अच्छा असर दिखाते हैं. 

जवां त्वचा की इच्छा पूरी करेंगे ये कोरियन फेस पैक्स, चावल, कॉफी और ग्रीन टी से दिखेगा कमाल का असर
Korean Face Mask: त्वचा को जवां बनाए रखते हैं कुछ फेस पैक्स. 

Skin Care Tips: दक्षिण कोरिया को ब्यूटी का हब माना जाता है. कहते हैं स्किन केयर से जुड़ी नई-नई तकनीकें पहले कोरिया में आती हैं और उसके बाद विश्व के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचती हैं. आज जानिए कोरिया के ऐसे ही कुछ घरेलू स्किन केयर के बारे में. कोरियन लोग भी घर पर अलग-अलग तरह से फेस पैक्स बनाकर लगाते हैं. ये फेस पैक्स ना सिर्फ त्वचा का निखार बनाए रखते हैं बल्कि त्वचा को बेदाग और जवां भी बनाए रखते हैं. इन फेस पैक्स (Face Packs) को घर पर तैयार करना बेहद आसान है और इनका असर कमाल का नजर आता है सो अलग. इन्हें बनाने के लिए आपको बाजार से महंगे इंग्रीडिएंट्स लाने की भी जरूरत नहीं है बल्कि भारतीय रसोई में ही ये चीजें बेहद आसानी से मिल जाती हैं. बिना देरी किए जानिए किस तरह बनाए जा सकते हैं ये फेस पैक्स. 

झड़ते बालों पर रोक लगा देते हैं ये 4 हेयर मास्क, रसोई में पड़ी चीजों से बनकर हो जाएंगे तैयार, रुकेगा हेयर फॉल

त्वचा जवां बनाए रखने वाले कोरियन फेस पैक्स | Korean Face Packs For Younger Looking Skin 

कॉफी का फेस पैक

कॉफी का फेस पैक (Coffee Face Pack) लगाने पर स्किन के पोर्स टाइट होते हैं, त्वचा एक्सफोलिएट होती है जिससे डेड स्किन सेल्स निकल जाती हैं और स्किन जवां बनती है. फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दही और कॉफी को साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. असर दिखने लगता है. 

सौंफ सिर्फ पेट के लिए ही अच्छा नहीं है बल्कि इसे लगा सकते हैं चेहरे पर भी, जानिए इस हरे फेस पैक को बनाने के तरीके

ग्रीन टी फेस पैक 

एलोवेरा जैल में सूखी ग्रीन टी या फिर पकी हुई ग्रीन टी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक में थोड़ा टी ट्री ऑयल भी डाला जा सकता है या फिर उसके बिना ही फेस पैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में एक बार यह फेस पैक लगाया जा सकता है. 

पपीते का फेस पैक 

स्किन टाइटनिंग (Skin Tightening) के लिए पपीते के इस फेस पैक को बनाकर लगाएं. एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें. इसमें पपीता डालें और पेस्ट बनाएं. इस झागदार पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. झुर्रियों की दिक्कत दूर करने में खासतौर से इस फेस पैक का असर दिखता है. 

चावल का फेस पैक 

चावल के आटे का सबसे आसान फेस पैक बनाने का तरीका आज जान लीजिए. इस कोरियाई फेस पैक से स्किन जवां बनी रहती है. फेस पैक बनाने के लिए चावल के आटे में जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिला लें. इस पैक को चेहरे पर 5 से 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाएगा. हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक लगाया जा सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com