विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2022

सुबह-सुबह बनने लगी है एसिडिटी और गैस तो घर से खाकर निकलें यह चीज, नहीं फूलेगा पेट

Acidity Home Remedies: अचानक ही सुबह गैस या एसिडिटी महसूस होने लगे तो इन घरेलू उपायों में से कोई एक अपना लें. मिल जाएगी राहत.

सुबह-सुबह बनने लगी है एसिडिटी और गैस तो घर से खाकर निकलें यह चीज, नहीं फूलेगा पेट
Stomach Gas Home Remedies: इस तरह मिलेगा एसिडिटी और गैस से छुटकारा.  

Stomach Problems: एसिडिटी या गैस ऐसी दिक्कते हैं जो कभी भी हो सकती हैं और किसी भी अच्छेखासे प्लान पर पानी फेर सकती हैं. अगर आप सुबह के समय ऑफिस या किसी और जगह जाने के लिए निकल रहे हैं और अचानक ही पेट में एसिडिटी (Acidity) और गैस (Gas) महसूस होने लगे तो जाहिर सी बात है कि घर पर छुट्टी लेकर तो नहीं बैठ सकते. ना ही इतना समय होता है कि आराम पड़ने का इंतजार किया जाए. कुछ घरेलू उपाय हैं या कहें चीजे हैं जिनके इस्तेमाल से आपको तुरंत आराम मिल सकता है. घर से निकलने से पहले आपने इनमें से कोई एक नुस्खा अपना लिया तो रास्तेभर में ही दिक्कत दूर हो जाएगी. 

चेहरे पर लगाने के लिए अच्छे हैं ये 5 फलों के छिलके, इन Fruit Peels को फेंकने की ना करें गलती


एसिडिटी और गैस के घरेलू उपाय | Acidity And Gas Home Remedies 


पिछली रात में कुछ ज्यादा ही चटपटा खा लेने से, कुछ खराब खा लेने से, बहुत ज्यादा खा लेने से या फिर सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीने से भी एसिडिटी और गैस की दिक्कत हो सकती है. निम्न ऐसे नुस्खे हैं जो एसिडिटी और गैस को दूर करने में असरदार साबित होते हैं. 

सौंफ 


एसिडिटी को भगाने में सौंफ का अच्छा असर दिखता है. इसके सेवन से पेट फूलने (Bloating) की दिक्कत छूमंतर हो जाती है. एक कप पानी में सौंफ के दाने डालकर उबाल लें. इस पानी को बैठकर चाय की तरह पिएं. यह पाचन पर असर दिखाएगा और मिनटों में आपकी दिक्कत दूर हो जाएगी. 

छाछ 


एसिडिटी और गैस को दूर करने में छाछ भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड एसिडिटी को शांत करता है. आप तेज असर के लिए इसमें थोड़ी सी काली मिर्च और एक चम्मच अदरक घिसा हुआ और धनिया मिलाकर पी सकते हैं. 

अदरक 


एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक (Ginger) को पाचन से जुड़ी कई दिक्कतों को दूर करने के लिए खाया जा सकता है. गैस और एसिडिटी से निजात पाने के लिए आप अदरक का रस पी सकते हैं. इसके अलावा अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबालें और चाय की तरह चुस्कियां लेते हुए पिएं. यह आपके पेट को आराम देगा. 

जीरा 


पेट के दर्द को कम करने और गैस को दूर करने के लिए एक कप पानी लें और उसमें एक चम्मच जीरे के दाने डालकर उबाल लें. इस पानी को छानकर पिएं. इसे कुछ खाने के बाद ही पिएं, खाली पेट नहीं. यह तेजी से अपना प्रभाव दिखाता है. 

सभी के लिए फायदेमंद नहीं होता एलोवेरा जूस पीना, जान लीजिए किन्हें करना चाहिए Aloe Vera से परहेज

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की दीवाली पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com