विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 25, 2022

गर्मियों में होने लगे दस्त की दिक्कत तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, धूप का असर होगा कम और मिलेगा आराम

Loose Motions Home Remedies: सुबह कहीं जाने से पहले या ऑफिस से आने के बाद अचानक दस्त लग गए हैं तो ये नुस्खे आपके बेहद काम आएंगे. दस्त पर इनका असर तेजी से होता है. 

Read Time: 3 mins
गर्मियों में होने लगे दस्त की दिक्कत तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, धूप का असर होगा कम और मिलेगा आराम
Loose Motions in Summer: पाचन में गड़बड़ी होने पर दस्त लग सकते हैं. 

Home Remedies: गर्मियों में दस्त लगना बेहद आम है. इस मौसम में दस्त लगने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कुछ अत्यधिक मसालेदार खा लेना, धूप के कारण शरीर में पानी की कमी होना और खाने का ठीक तरह से ना पचना, बाहर पड़े खाने का सड़ जाना या लू (Heat Stroke) लगने के कारण तबीयत बिगड़ना आदि. इस चलते पेट में गड़बड़ी होने लगती है और मलत्याग करते समय मल ठोस आने की बजाय तरल आने लगता है. दस्त (Loose Motions) कई बार बहुत गंभीर न होकर भी परेशानी का सबब बन जाते हैं और हल्की-फुलकी असहजता भी चैन से खाना-पीना मुश्किल कर देती है. निम्न कुछ ऐसे उपाय हैं जो दस्त होने पर घर में अपनाए जा सकते हैं. 

दस्त के घरेलू उपाय | Loose Motions Home Remedies

नींबू-पुदीने का पानी 

नींबू में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, तो वहीं पुदीना एंटी-वायरल (Anti-Viral) और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होता है. इसलिए नींबू और पुदीने का पानी पीने से डाइजेस्टिव जूस का फ्लो बेहतर होता है और दस्त में राहत मिलती है. 

अदरक 

अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर अदरक पेट के दर्द से लेकर चक्कर आने जैसी समस्याओं का भी रामबाण इलाज है. पेट में गड़बड़ी होने पर अदरक खाने या अदरक की चाय पीने पर आराम मिलता है. 

नमक-चीनी का पानी 

दस्त होने पर शरीर में डिहाइड्रेशन हो सकता है. शरीर में इस पानी की कमी को पूरा करने के लिए दस्त (Diarrhoea)लगने के बाद ओआरएस या नमक और चीनी का पानी थोड़े-थोड़े अंतराल पर पीते रहना चाहिए. 

अजवाइन


अजवाइन से पाचन ठीक तरह से होने लगता है और पेट फूलने (Bloating) की दिक्कत भी कम होती है. अजवाइन का सेवन करने के लिए उसे हल्का भूनकर पानी के साथ गटक लें. इससे दस्त में राहत मिलेगी और पेट का दर्द भी ठीक होगा. 

अनार 

फलों में अनार ऐसा फल है जो दस्त से राहत देता है. इसके पत्तों को खाने पर दस्त में तेजी से असर पड़ता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट मुंबई के बांद्रा में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूध की मलाई आपके फेस से मुंहासे और पिंपल्स को कर सकते हैं कम, ऐसे करिए अप्लाई
गर्मियों में होने लगे दस्त की दिक्कत तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, धूप का असर होगा कम और मिलेगा आराम
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Next Article
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;