Hair Care: कई बार बालों में जूं या रूसी ना हों तो भी सिर में खुजली होने लगती है. यह खुजली इतनी ज्यादा होती है कि किसी और के सामने सिर खुजाने पर भी मजबूर होना पड़ जाता है. असल में स्कैल्प में होने वाला इंफेक्शन (Fungal Infection) या कभी-कभार हो जाने वाले दानों के चलते भी सिर खुजाने लगता है. ऐसे में स्कैल्प की खुजली को दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय खोजने पड़ते हैं. लेकिन, अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 5 घरेलू नुस्खे जो कुछ ही देर में इस सिर की खुजली (Scalp Itching) को दूर करके आपको राहत देंगे.
सिर की खुजली के घरेलू उपाय | Scalp Itching Home Remedies
बेकिंग सोडासिर में छोटे-छोटे फंगस पनपने से भी स्कैल्प में खुजली महसूस होने लगती है. इससे छुटकारा दिलाने में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाला बेकिंग सोडा (Baking Soda) बेहद काम का साबित होता है. इसका इस्तेमाल करना भी आसान है. एक कटोरी में 2 चम्मच भरकर बेकिंग सोडा डालें और उसमें जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर पतला पेस्ट बनाएं और बालों में उंगलियों की मदद से लगाएं. इसे 15 मिनट सिर पर लगे रहने दें और फिर बालों को धो लें. अगर खुजली एक बार में दूर ना हो तो इसे आप हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं. रोजाना इसका इस्तेमाल ना करें.
नारियल का तेल
सिर की खुजली को दूर करने के लिए नारियल के तेल (Coconut Oil) को हल्का गर्म कर लें. अब इस तेल में रुई डुबाएं और सिर की जड़ों में अच्छी तरह लगा लें. रातभर तेल को सिर में रहने जें और अगली सुबह बाल धो लें. इस तरह ऑयलिंग करने पर सिर की खुजली (Scalp Itching) दूर होती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि नारियल के तेल में एंटी-फंगल गुण भी पाए जाते हैं.
सिर की खुजली के लिए नींबू के रस (Lemon Juice) का सावधानी से इस्तेमाल किया जाता है. सिर पर फोड़े-फुंसी हों तो नींबू का रस ना लगाएं. सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नींबू का रस निचौड़ लें. इसके बाद 10 मिनट तक इसे सिर पर लगाए रखने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें.
इस नुस्खे के लिए एलोवेरा का गूदा या फिर एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel) का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले एलोवेरा की ताजा पत्ती से गूदा निकालकर उसे हाथों से सिर पर लगाएं. इसके बाद सिर की मसाज करें. अब 15 से 20 मिनट तक इसे बालों पर लगाए रखने के बाद धो लें.
बालों की अनेक समस्याओं को दूर करने में प्याज के रस का इस्तेमाल किया जाता है. सिर की खुजली को दूर करने में भी यह रस अच्छा असर दिखाता है. आपको बस इतना करना है कि प्याज को घिसकर और निचौड़कर उसका रस निकाल लेना है और बालों पर लगाना है. स्कैल्प की हल्के हाथ से मसाज करने के बाद इसे सिर पर लगभग 15 मिनट रखने के बाद धो लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Ganesh Chaturthi 2022: सोनू सूद ने परिवार संग दी गणपति बप्पा को विदाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं