विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

इस दिवाली बच्चा पार्टी को पटाखों से रखना है दूर, तो बनाएं ये 'गेम प्लान'

इस दिवाली बच्चा पार्टी को पटाखों से रखना है दूर, तो बनाएं ये 'गेम प्लान'
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • बच्चों के साथ पटाखे जलाने से बेहतर है उनके साथ कुछ क्रयेटिव करना.
  • बच्चों के साथ मिलकर गिफ्ट, रंगोली, मिठाई तैयार करें.
  • दिवाली के बहाने बच्चों को पौराणिक कहानियां सुनाएं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं है. ये यार दोस्तों और पूरे परिवार के साथ वक्त बिताने का बहाना भी है.

बिन पटाखों के दिवाली के बारे में सोच कर भी अजीब लगता है. लेकिन एक लिमिट से ज्यादा पटाखे जलाने का ख्याल भी किसी खौफ से कम नहीं.  बड़े लोग तो फिर भी पटाखों से दूरी बना लें,  लेकिन बच्चे तो बच्चे हैं. उन्हें समझाने के लिए आपको रणनीति बनानी होगी. 

बच्चों को पटाखों से दूर रखना है तो उन्हें इन कामों में उलझाएं...

घर की सजावट
आप घर के बच्चों को दीये और कैंडल्स सजाने को कहें. हो सके तो घर पर उसके दोस्तों को भी बुलाएं. खेल खेल में वह क्रियेटिव भी हो जाएंगे और पटाखे खरीदने का ख्याल उनके मन में नहीं आएगा.

कहानी सुनाएं
बच्चों को कहानियां पसंद हैं. इसी बहाने उन्हें दिवाली से जुड़ी पौराणिक कहानियां सुनाएं.

मास्टर शेफ
बच्चों के साथ मिलकर दिवाली के मौके पर एक डिश बनाएं. इस से घर के काम में मदद भी हो जाएगी और बच्चे के साथ आपकी बॉन्डिंग मजबूत होगी.

रंगोली
अक्सर ऐसा होता है कि रंगोली को केवल लड़कियों के शौक के तौर पर देखा जाता है. तो अगर आपको अपने बेटे को ऐसी संकीर्ण विचारधारा से दूर रखना है, तो दिवाली इस काम के लिए सही वक्त है. इस बार केवल बेटी नहीं, बेटे के साथ भी मिलकर रंगोली बनाएं. या फिर उन्हें घर का एक हिस्सा दे दें जहां वे अपने हिसाब से रंगोली बनाएं. फिर
आपके घर की सजावट देखकर सभी के चेहरे पर मुस्कान खिलनी तय है.

मैसेज बोर्ड
शाम होते ही जब मेहमान घर आएं, तो बच्चे को एक जिम्मेदारी सौंपे. उन्हें कहें कि वह हर मेहमान से दिवाली की शुभकामनाएं लिखवाएं और उन्हें गिफ्ट्स दे.

अगर आपको लगे कि आपका बच्चा इन सब बातों से बहलने वाला नहीं, तो उन्हें पास के किसी पटाखा फैक्ट्री में ले जाएं और दिखाएं कि इसे बनाने के लिए लोगों को किस तरह अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. बच्चे को ये भी समझाएं कि जितने पैसों में पटाखे खरीदकर चंद पलों की खुशी हासिल करेंगे, उतने ही पैसों में वो कितनी ज़रूरत की
चीज़ें खऱीदकर लंबे समय तक खुश रह सकते हैं.

पैसे की 'मैक्सिमम युटिलिटी' के अलावा बच्चों को बताएं कि दिवाली पर पटाखे जलाना शौक और ऑप्शन है, नियम नहीं.

दिवाली गिफ्ट्स: चॉकलेट्स और ड्राइ फ्रूट्स देते हैं हर बार, तो इस बार पैक करें ये उपहार
फेस्टिव फैशन: बिना ज्यादा पैसे खर्च किए इन चीज़ों से करें खुद को स्टाइल, बॉलीवुड से लें टिप्स...
घर की करनी है 'दिवाली सफाई' तो अपनाएं ये टिप्स...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Firecrackers, Diwali, Festival, Diwali Celebration, दिवाली, पटाखे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com