विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2023

विंटर सीजन में भी आपके स्टाइल को बरकरार रखेंगी यह डिज़ाइनर और कंफर्टेबल वूलन कुर्तियां

अमेज़ॉन की इन शानदार और कंफर्टेबल वूलन कुर्तियों पर एक नज़र ज़रूर डालें. विंटर में भी रख सकेंगे अपने स्टाइल को बरकरार.

विंटर सीजन में भी आपके स्टाइल को बरकरार रखेंगी यह डिज़ाइनर और कंफर्टेबल वूलन कुर्तियां

विंटर्स के लिए अगर आप भी स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेज़ॉन की इन शानदार वूलन कुर्तियों पर नज़र ज़रूर डालें. यह कुर्तियां पहनते ही आपको बढ़िया स्‍टाइल तो मिलेगा ही, साथ ही ये पूरी तरह गर्माहट भी देती हैं. इन वूलन कुर्तियों में आपको कई तरह के कलर और साइज ऑप्शन मिल रहे हैं. वहीं, इन्हें आप प्लाजो, लेगिंग, जीन्स के साथ पेअर कर सकती हैं. इन कुर्तियों का फैब्रिक काफी सॉफ्ट और गर्म है, जो पहनने में भी काफी आरामदायक है. तो बिल्कुल देर न करें तुरन्त मोबाइल उठाए और अपनी मनपसंद वूलन कुर्ती अभी ऑर्डर करें.

1. Rosary Women's Woolen Winter Wear Warm Kurta with Palazzo Set

यह खूबसूरत वूलन कुर्ती पलाज़ो सेट विंटर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह स्टाइलिश और एलिगेंट लुक के साथ सर्दी के मौसम में आपको गर्म रखेगा. इस सेट पर फ्लोरल डिज़ाइन बना हुआ है. यह कुर्ती वी नेक कॉलर डिजाइन के साथ आती है. वहीं, इसे आप ऑफिस वियर से लेकर पार्टी वियर के लिए भी कैरी सकते हैं. इसमें कई कलर ऑप्शन हैं. 3,999 रुपए एमआरपी वाले इस कुर्ती पलाज़ो सेट को आप अमेज़ॉन से 64% डिस्काउंट के साथ केवल 1,454 रुपए में खरीद सकते हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

2. Kvetoo Winter Woolen A Line Kurti with Palazzo Pant Set for Womens

ऑफिस वियर या डे आउटिंग के लिए ये कुर्ती परफेक्ट है. इस कुर्ती का लुक इतना शानदार है कि यह आपको पहली नजर में ही पसंद आ जाएगी. इसका मटेरियल वूल ब्लेंड है जो सॉफ्ट भी है और काफी गर्म भी रखता है. इसके साथ आपको मैचिंग प्लाजो पैंट भी मिल रही है. साथ ही, यह वूलन सेट ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, ब्राउन समेत सभी कलर्स में उपलब्ध है. यह सेट अमेज़ॉन पर 70% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है. खरीदने के लिए क्लिक करें

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

3. HIFZAA Winter Wool Kurta for Women Woolen Kurti A-line Womens Printed Front Open Buttoned 

पार्टी में जाना हो या कोई इवेंट अटेंड करना हो, सभी फंक्शन के लिए ये कुर्ती शानदार रहेगी. यह प्रिंटेड कुर्ती आपको एक स्टाइलिश और अमेजिंग लुक देगी. इस कुर्ती में फ्रंट ओपन बटन पैटर्न है, जो इसे और भी अट्रैक्टिव बना रहा है. इसे प्रीमियम क्वालिटी वूलेन फैब्रिक से तैयार किया गया है, यह काफी गर्म है और विंटर्स में आपको वॉर्म रखती है. इसे आप लेगिंग के साथ पेअर कर सकती हैं. अमेज़ॉन के 33% डिस्काउंट के बाद ये कुर्ती आपको 1,999 रुपये में मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

4. FNOCKS Women's Fleece Velvet Fabric Kurta Palazzo Set with Pocket 

यह स्टाइलिश कुर्ती सेट वेलवेट फैब्रिक के साथ आता है, जो पहनने में काफी सॉफ्ट और आरामदायक होता है. इसमें कई कलर ऑप्शन हैं और साइड पॉकेट्स भी. इस कुर्ती की लंबाई घुटने तक की है. इसे आप किसी भी फंक्शन, इवेंट या डे आउटिंग में कैरी कर सकते हैं. इस वूलन कुर्ती को आप अमेज़ॉन से 67% डिस्काउंट के साथ केवल 999 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि इसका एमआरपी 2,999 रुपए है. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

5. REBECCA Women's Winter Wear Woollen Kurta, Plazzo & Dupatta Set (3 Pcs)

यह मैरून कलर की वूलन कुर्ती दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव है. इसे आरामदायक सॉफ्ट प्रीमियम क्वालिटी फैब्रिक से बनाया गया है. इसी के साथ यह स्किन फ्रेंडली भी है. पार्टीज में कैरी करने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. यह सेट कुर्ती, प्लाज़ो और दुपट्टा के साथ आता है. इसमें कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. इसकी एमआरपी 4,999 रुपए है जिस पर अभी 60% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप इसे सिर्फ 1,999 रुपए में ऑर्डर कर सकती हैं. खरीदने के लिए क्लिक करें 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: फोटो: अमेज़ॉन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com