विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 15, 2022

Home Remedies: छोटे बच्चों को लग जाएं दस्त तो ये 3 चीजें देंगी राहत, इन बातों का रखें खास ख्याल 

Home Remedies: ये कुछ आसान से घरेलु उपाय हैं जो बच्चों में दस्त और दस्त से होने वाले पेट दर्द को ठीक करते हैं.

Read Time: 3 mins
Home Remedies: छोटे बच्चों को लग जाएं दस्त तो ये 3 चीजें देंगी राहत, इन बातों का रखें खास ख्याल 
Diarrhea: बच्चों को दस्त हो जाने पर उन्हें दें ये तीन चीजें.

Home Remedies: बच्चे अक्सर घर से ज्यादा तो बाहर की चाजें खाते हैं, कभी चिप्स, चाकलेट, नमकीन, टॉफी तो कभी ठेलों पर लगे चाट. यही उनमें दस्त का सबसे बड़ा कारण भी बनता है. कई बार बच्चों का पाचन तंत्र बहुत ज्यादा चटपटी और तेल-मसालों वाली चीजें नहीं पचा पाता और वो उनकी सेहत को प्रभावित करती है. वे बहुत ज्यादा पेट दर्द या दस्त से पीड़ित हो जाते हैं. बच्चों को थोड़ा भी पेट दर्द होने या वक्त-बेवक्त दस्त (Loose Motions) होने पर दवाई नहीं दी जाती, ऐसे में कुछ घरेलु उपाय बेहद कारगर होते हैं. 

बच्चों में दस्त के घरेलु उपाय | Home Remedies For Diarrhea in Kids

अजवाइन

अजवाइन पेट की परेशानियां दूर करने के लिए जानी जाती है. अजवाइन (Carom seeds) को हल्का भूंज कर पानी  के साथ बच्चों को देना चाहिए.  इसे चाहें तो पानी में 10 मिनट उबालकर भी दे सकते हैं. 

पुदीना और नींबू पानी 

नींबू और पूदीना पेट को ठंडक देते हैं. पुदीने के एंटी-वायरल, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण दस्त से निजात दिलाने का काम करते हैं. इन दोनों को मिलाकर बनाया हुआ पानी पेट दर्द और पेट की गड़बड़ी से राहत दिलाएगा. 

अदरक और नमक 

अदरक (Ginger) दस्त को दूर करने में बेहद सहायक होता है, इसके एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण दस्त और पेट दर्द को दूर करते हैं. इसे पानी में उबालकर हल्का नमक डालकर बच्चे को देना चाहिए. 

इन बातों का रखें ख्याल 

- बच्चे को खाने में खिचड़ी और दही दें. दही पेट को राहत देती है और दस्त भी दूर करती है. 
- शरीर में पानी की कमी ना होने दें और वक्त-वक्त पर ओआरएस का घोल पिलाते रहें. 
- दूध, पनीर और चीज जैसे दुग्ध पदार्थों से परहेज करें. 
- सेब खाने को ना दें, केला या अनार जैसे फल दें. 
- खाने में सूप, फलों का जूस और लस्सी दे सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूध की मलाई आपके फेस से मुंहासे और पिंपल्स को कर सकते हैं कम, ऐसे करिए अप्लाई
Home Remedies: छोटे बच्चों को लग जाएं दस्त तो ये 3 चीजें देंगी राहत, इन बातों का रखें खास ख्याल 
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Next Article
बेजान त्वचा को निखार देती है दही, इस तरह बनाएं ये 7 फेस पैक्स और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;