Teachers' Day 2022: हर साल 5 अगस्त के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 1962 से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन के दिन से हुई थी. इस दिन सभी शिक्षकों को विद्यार्थी (Students) उनके मार्गदर्शन और सीख के लिए धन्यवाद देते हैं. यह दिन शिक्षकों के सम्मान का दिन है और आप भी अपने गुरू को इन संदेशों के माध्यम से हैप्पी टीचर्स डे (Happy Teachers' Day) कह सकते हैं. यह थैंक्यू मैसेजेस (Thank You Messages) टीचर्स डे पर भेजने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.
टीचर्स डे विशेज, मैसेजेस और कोट्स | Teachers' Day Wishes, Messages And Quotes
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की बधाई!!
डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
गुरू बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां,
गुरू ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
जल जाता है वो दीये की तरह,
कई जीवन रौशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
सत्य और ईमानदारी की राह पर
चलना गुरु हमें सिखाते हैं
मुश्किलों से लड़ कर जीतना
गुरु हमें सिखाते हैं.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
देश भर में गणेशोत्सव की धूम, कई जगहों पर अनूठे रूप में दिखे गणपति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं