
विश्व टीबी दिवस : क्या मुझे टीबी है? पता करें ऐसे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ल्ड टीबी डे है आज
सिर्फ खांसी नहीं टीबी का लक्षण
टीबी का लक्षण हैं ये 5 परेशानियां
वर्ल्ड टीबी डे : बच्चों में TB के लक्षण पहचानने के 5 तरीके
1. बुखार
फीवर कई वजहों से आता है. शरीर का चढ़ता-गिरता तापमान कई बार बुखार का कारण बनता है, लेकिन अगर ये आपको बार-बार महसूस हो तो इसके बिगड़ने से पहले डॉक्टर को जरूर दिखाएं. खासकर शाम होने के बाद आपको बुखार महसूस हो, तो एक बार टीबी की जांच जरूर कराएं.
अनीमिया: चक्कर, थकान, सांस लेने में तकलीफ और आंखों से पीलापन दूर करेंगे ये FOOD
2. भूख ना लगना
कई बार थकान, स्ट्रेस और ज्यादा काम होने की वजह से भूख मिट जाती है. जिस वजह से धीरे-धीरे लोग खाने से दूर होने लगते हैं, जो कि आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं. लेकिन अगर इन तीनों में से कोई भी वजह आपके साथ नहीं है और फिर भी भूख ना लगे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
बादाम खाने के नुकसान: पेट में गैस और वजन बढ़ाए, दवाइयों पर असर करे कम
3. वजन कम होना
सही डाइट और लाइफस्टाइल होने के बावजूद अगर आपका वजह अचानक बहुत गिरने लगे तो यह टीबी का एक मुख्य लक्षण हो सकता है.
इस बीमारी की दवाइयां और वैक्सीन मौजूद होने के बावजूद, दिल्ली में हर साल 57,000 नए मरीज अस्पतालों में भर्ती
4. रात में पसीना आना
टीबी के एक लक्षण में ये भी शामिल है. कई लोगों को रात में अचानक पसीना आने लगता है. यानी आपको रात में बुखार भी और साथ में पसीना भी तो ये टीबी हो सकती है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
Hichki में रानी मुखर्जी टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित, जानें क्या है इस बीमारी का कारण, लक्षण और इलाज
5. थकान
हर बीमारी शरीर को झकझोर कर रख देती है. मांसपेशियों, नसों और हड्डियों में दर्द थकान और आलस के रूप में सामने आता है. अगर अच्छी डाइट, पूरी नींद और स्ट्रेस फ्री होने के बावजूद आपको दिनभर थकान महसूस हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
देखें वीडियो - लाइलाज नहीं है टीबी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं