
Tara Sutaria आजकल अपने वेकेशंस की तस्वीरें शेयर करती नजर आ रही हैं.
खास बातें
- मालदीव में वेकेशन मना रही हैं तारा सुतारिया.
- एनिमल प्रिंट स्विमसूट के चलते सुर्खियों में हैं तारा.
- बॉयफ्रेंड आदर जैन भी हैं तारा के साथ.
Celebrity Fashion: तारा सुतारिया ने जब से मालदीव में कदम रखा है तभी से सुर्खियों में हैं. तारा हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीप पहुंची थीं और तब से लगातार अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं. हाल ही में तारा (Tara Sutaria) ने एक बेहद एट्रैक्टिव तस्वीर शेयर की है. फोटो में तारा को हरियाली के बीच पोज करते हुए देखा जा सकता है. एनिमल प्रिंट स्विमसूट में बालों को खुला रखे हुए तारा सुतारिया बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं, इसके साथ उन्होंने वाइट श्रग कैरी किया है जो उनके स्टाइल को और भी स्टनिंग बना रहा है. पोस्ट शेयर करते हुए तारा ने कैप्शन में लिखा 'आइलैंड बेबी'.
यह भी पढ़ें
पोषक तत्वों से भरपूर होती है टिंडे की सब्जी, कभी ना करें खाने से मना इन बीमारियों में पहुंचाती है लाभ
Yoga से भी दूर हो सकती है सफेद बालों की समस्या, यकीन ना हो तो खुद करके देखिए रोजाना यह योगा
Skin Care Routine: सिर्फ 3 चीजों से चेहरे पर आएगी चमक और स्किन की सेहत होगी अच्छी, जानें किस तरह करें ये रूटीन फॉलो
सोमवार को तारा ने वाइट प्लंज नैकलाइन वाली ड्रेस के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने नेकलेस, हूप इयररिंग्स और रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. तारा का लाइट मेकअप बीच वाइब्स देने में कामयाब हुआ है.
तारा (Tara Sutaria) अपने हर लुक में कमाल लगती हैं, जैसे कि वे इस बीज कलर के आउटफिट में लग रही हैं. फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) का जिक्र करते हुए तारा ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तारा ने ट्यूब क्रॉप टॉप के साथ हाई वेस्ट जींस को कैरी किया है और अपने मेकअप को हल्का ही रखा है.
तारा सुतारिया और आदर जैन मालदीव में एक साथ वेकेशन मना रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. आदर जैन (Adar Jain) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को बताया कि वे ऑफलाइन जा रहे हैं.