विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2017

सर्वे में हुआ खुलासा, हनीमून के लिए ये जगहें होती हैं प्रेमी जोड़ों की पसंद

शादी के मौसम की शुरुआत के साथ ज्यादातर प्रेमी जोड़े हनीमून के लिए समुद्र तटीय स्थलों की तलाश करते हैं.

सर्वे में हुआ खुलासा, हनीमून के लिए ये जगहें होती हैं प्रेमी जोड़ों की पसंद
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: शादी के मौसम की शुरुआत के साथ ज्यादातर प्रेमी जोड़े हनीमून के लिए समुद्र तटीय स्थलों की तलाश करते हैं और उनकी बुकिंग कर रहे हैं. यह जानकारी एक सर्वेक्षण से सामने आई है. ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी मेकमाई ट्रिप ने 25 साल से लेकर 34 साल की उम्र के 500 लोगों पर यह सर्वे किया, जिनमें से 49 फीसदी लोगों ने हनीमून को लेकर समुद्र तटीय स्थलों को प्राथमिकता दी. जबकि 23 फीसदी लोगों ने मशहूर शहरों को हनीमून के लिए चुना.

यह भी पढ़ें - चंद्रमा पर हनीमून मनाने का सपना जल्द होगा पूरा: ISRO वैज्ञानिक

सर्वे के मुताबिक, लगभग 60 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मूल रूप से दर्शनीय स्थलों की यात्रा को चुनेंगे, जबकि 74 फीसदी लोगों ने यात्रा के दौरान दो शहरों से अधिक नहीं घूमने का विकल्प चुना. शादी की व्यस्तता के बाद शानदार समय बिताने के लिए लोग होटल और रिसॉर्ट्स पसंद करते हैं, इनमें से लगभग 40 फीसदी लोग पांच सितारा रिसॉर्ट्स को तलाशते हैं और 29 फीसदी चार सितारा होटल का चुनाव करते हैं.

यह भी पढ़ें - भारतीय युवाओं का पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन बन रहा है वियना

सर्वे के मुताबिक, 49 फीसदी लोग कैंडल लाइट की रोशनी में और समुद्र तट पर डिनर करना पसंद करते हैं, इसके अलावा 44 फीसदी जोड़े स्पा की तरफ आकर्षित होते हैं.


VIDEO: जयपुर में भूटान के शाही जोड़े का हनीमून

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com