
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) 22 मई को 20 साल हो गई हैं. लॉकडाउन के बीच सुहाना ने अपने जन्मदिन को घरवालों के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर सुहाना खान को सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और शनाया कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुहाना को बर्थडे विश किया.
वहीं इस मौके पर उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बर्थडे की पिक्स शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने अपना एक स्लो मोशन वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बॉडीकोन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.
सुहाना ने इन तस्वीरों को अपने बर्थडे के अगले दिन शेयर किया. इसके साथ उन्होंने गुलाब और अपने भाई अब्राहम द्वारा दिए गए ग्रीटिंग कार्ड की भी तस्वीर शेयर की. अपने ग्रीटिंग कार्ड में अब्राहम ने सुहाना को विश करते हुए लिखा, ''हैप्पी बर्थडे टू यू. तुम दुनिया की सबसे अच्छी बहन हो.''
सुहाना ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 10 सालों में मैं 30 साल की हो जाऊंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं