विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

शादी के तुरंत बाद आनंद को खींचती नज़र आईं सोनम, क्या आपने देखी ये तस्वीर?

आनंद कारज की रस्म के बाद सोनम और आनंद की के कटिंग सेरेमनी हुई. शादी का ये चॉकलेट केक देखने में काफी शानदार रहा, इसे सोनम कपूर की दोस्त पूजा डिंगरा ने बनाया.

शादी के तुरंत बाद आनंद को खींचती नज़र आईं सोनम, क्या आपने देखी ये तस्वीर?
शादी के तुरंत बाद आनंद को खींचती नज़र आईं सोनम
नई दिल्ली: सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी हो चुकी है. फैमिली मेम्बर्स के अलावा ज्यादातर मेहमान अपने घर रवाना हो चुके हैं. आनंद कारज की रस्म के बाद सोनम और आनंद की के कटिंग सेरेमनी हुई. शादी का ये चॉकलेट केक देखने में काफी शानदार रहा, इसे सोनम कपूर की दोस्त पूजा डिंगरा ने बनाया. इस केक की सबसे खास बात रही इस पर बना डिज़ाइन. केक की तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि सोनम आनंद का कॉलर पकड़ खींचती दिख रही हैं. आनंद फुटबॉल के फैन हैं इसीलिए इस केक में ये डिज़ाइन दिया गया.

सोनम कपूर बनीं Mrs. Ahuja, देखें शादी की 13 वायरल फोटोज़
 

शेफ पूजा डिंगरा का मुम्बई में बहुत ही फेमस पेस्ट्री शॉप है जिसका है Le 15 Patisserie. इस शॉप में फ्रेंच टेस्ट से इंस्पायर्ड पेट्रीज़ और केक बनाए जाते हैं. 

Sonam weds Anand: 'पद्मावत' और 'बाहुबली' से इंस्पायर्ड है सोनम कपूर का वेडिंग लुक​
 

केक ही नहीं सोनम के शादी के सैंडल भी कमाल हैं. लग्ज़री ब्रैंड जिम्मी चू (Jimmy Choo)से खास तौर पर शादी के सैंडल तैयार करवाए गए, जिसके नीचे A <3 S (Anand love Sonam) लिखा हुआ है.  
 

सोनम कपूर को मंगलसूत्र बांधते हुए आनंद आहूजा
 
sonam kapoor anand ahuja

लाइफस्टाइल से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: