
कोविड-19 की वजह से देशभर में किया गया लॉकडाउन सभी लोगों के लिए काफी मुश्किल है लेकिन जिन लोगों ने कैंसर या कीमोथेरेपी का सामना किया है उनके लिए यह वक्त शायद ज्यादा मुश्किल है. कुछ वक्त पहले मनीषा कोइराला ने बताया था कि घर में बंद रहने के कारण कई बार उन्हें अपने कैंसर के दिन याद आ जाते हैं. इसके बाद अब सोनाली बेंद्रे ने भी बताया है कि वह किस तरह से लॉकडाउन का सामना कर रही हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली बेंद्रे ने कहा, ''मैं फिलहाल अच्छा महसूस कर रही हूं. साथ ही मेरे लिए यह इतना मुश्किल नहीं है क्योंकि पिछले दो सालों से मेरे लिए एक तरह का क्वारंटाइन जोन ही चल रहा है. इस वजह से लॉकडाउन के दौरान भी ज्यादा कुछ बदला नहीं है लेकिन उस वक्त मुझसे मिलने के लिए बहुत से लोग आते रहते थे और मैं यही सबसे ज्यादा मिस कर रही हूं.''
उन्होंने कहा, ''इस वक्त मैं सबसे ज्यादा अफने माता-पिता को मिस कर रही हूं क्योंकि इस वक्त मैं उनसे मिल नहीं सकती हूं. हालांकि, इन सबके अलावा हमारे पास बहुत सी चीजें हैं, जिनका हमें शुक्रिया अदा करना चाहिए. मैं हमेशा अपनी ब्लेसिंग्स काउंट करती हूं. इस वक्त वो दोनों हाई-रिस्क ग्रुप में हैं और ऐसे में उनके लिए घर पर रहना ही सुरक्षित है. वहीं लॉकडाउन खत्म होते ही मैं सबसे पहले अपने माता-पिता से मिलने जाऊंगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं