विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

योग की कुछ मुद्राएं मोतियाबिंद रोगियों के लिए हो सकती हैं घातक

योग की कुछ मुद्राएं मोतियाबिंद रोगियों के लिए हो सकती हैं घातक
सिर को नीचे करने वाले आसन न करें मोतियाबिंद रोगी
न्यूयॉर्क: मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों के लिए योग की कुछ खास मुद्राएं हानिकारक हो सकती हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क आई एंड ईयर इनफर्मेटरी ऑफ माउंट सिनाई (एनवाईई) के शोधार्थियों का दावा है कि सिर को नीचे करने की विभिन्न मुद्राएं, पुश अप्स और भारी वजन उठाने जैसी कई योग मुद्राएं मोतियाबिंद के रोगियों में आंखों पर दबाव को बढ़ाती हैं।

इनमें 'फेसिंग डॉग', 'स्टैडिंग फॉरवर्ड बेंड', 'प्लो' तथा 'लेग्स अप द वॉल' योग की चार मुद्राएं इस अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण साबित रही हैं। इसके द्वारा वैज्ञानिकों को पता चला है कि मोतियाबिंद रोगी के लिए ये मुद्राएं घातक हो सकती हैं।
    
डॉक्टर्स सलाह देते वक्त दें खास ध्यान
इस अध्ययन के मुख्य लेखक और एनवाईई के ग्लोकोमा रिसर्च के निदेशक रॉबर्ट रिच ने बताया, "डॉक्टर्स को सक्रिय और स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित करते वक्त मोतियाबिंद रोगियों को सलाह देने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।"

ये भी पढ़ें: पतला करते हैं ये योगासन

मोतियाबिंद रोगियों में ऑप्टिक नर्व को नुकसान पहुंचने से आंख के अंदर तरल पदार्थ का दबाव बढ़ जाता है। यह एलिवेटड इंट्राकुलर प्रेशर (आईओपी) सबसे आम जोखिम कारक है। रिच बताते हैं कि कई योग मुद्राएं आईओपी के खतरे को बढ़ाती हैं।

यह स्टडी पत्रिका 'पीएलओएस वन' में प्रकाशित हुआ है।

ये भी देखें: योगासन, जो 20 मिनट में ठीक करता है हाई ब्‍लड प्रेशर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Head-down Yoga Asanas, Glaucoma Patients, Yoga Asanas, Pushups, मोतियाबिंद, योग, पुश अप्स, योग मुद्राएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com