विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी होती है स्किन केयर की जरूरत

महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी होती है स्किन केयर की जरूरत
नई दिल्‍ली: शादी की जब भी बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ब्राइड के मेकअप की बात आती है. लेकिन शादी के दिन सिर्फ दुल्हन ही नहीं बल्कि दूल्‍हे भी गेस्‍ट के आकर्षण का केंद्र होता है, इसलिए उन्हें भी अपनी स्किन की केयर करनी चाहिए.

कैडल स्किन क्लीनिक के त्वचा विशेषज्ञ विवेक मेहता पुलस्त्य ने भावी दूल्हों को अपनी त्वचा चमकदार बनाए रखने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं.

- साबुन से चेहरा धुलने से स्किन ड्राई हो सकती है और एक्जिमा भी हो सकता है. इसलिए, सॉफ्ट फेसवॉश से चेहरा धोएं. बेसन, दही का फेसपैक चेहरा धुलने के लिए सबसे बेहतर हैं. त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.

- त्वचा के लिए क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग बेहद जरूरी है. मुंहासों से बचने के लिए रोज चेहरा धुलें. मृत त्वचा को हटाने के लिए स्क्रब भी करें और रोज टोनर लगाएं.

रूखी त्वचा से बचने के लिए वाटर या तेल युक्त मॉइश्चराइजर लगाएं. दाढ़ी रखने वाले पुरुषों को खासतौर से इन तीनों चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए.

- धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा के अनुसार, एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन क्रीम लगाएं. इससे आपको हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा मिलेगी. दूल्हे को शादी होने के कम से कम तीन महीने पहले से एसपीएफ क्रीम लगाना जरूर शुरू कर देना चाहिए.

अगर मेकअप होगा ऐसा, तो आपकी आंखों पर टिक जाएंगी सबकी निगाहें

- स्वस्थ आहार का सेवन करें. जंकफूड के बजाय पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करें.
- दूल्हों को सारी चिंताओं को दरकिनार कर कम से कम आठ घंटे की पर्याप्त नींद जरूर लेनी चाहिए. इससे आपकी त्वचा पर भी चमक आएगी.

- अपने दिलो-दिमाग और शरीर को आराम व सुकून देने के लिए आप स्पा भी जा सकते हैं. मैनीक्योर, पैडीक्योर, मसाज से आप खूबसूरत दिखेंग और तरोताजा महसूस करेंगे.

लवशुदा हैं आप, तो बताइये आपका प्यार इनमें से कितने स्टेज कर चुका है पार !

- डेली वर्कआऊट करें. ये केवल आपकी शादी के लिए ही नहीं होने चाहिए, बल्कि ये ध्‍यान रखें कि ये आपकी फिटनेस के लिए भी बहुत जरूरी है.

- आजकल पिंप्‍लस को दूर करने और बाल झड़ने से रोकने संबंधी कई उपचार उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकते हैं. स्किन में कसाव लाने, झुर्रिया कम करने जैसे ट्रीटमेंट के जरिए आप खुद को स्मार्ट लुक दे सकते हैं.

यहां पढ़ें लाइफस्‍टाइल से जुडे़ और टिप्‍स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com