विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

होंठों और आंखों के पास की लटकती स्किन को फिर से टाइट करने में मदद करेंगे ये घरेलू उपाय, झुर्रियां भी होंगी कम

Skin Tightening Home Remedies: चेहरे की कसावट को बनाए रखने के लिए या फिर लटकती त्वचा को फिर से टाइट करने के लिए इन घरेलू उपायों से बेहतर कुछ नहीं है. यहां जानिए इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका. 

होंठों और आंखों के पास की लटकती स्किन को फिर से टाइट करने में मदद करेंगे ये घरेलू उपाय, झुर्रियां भी होंगी कम
Anti-Ageing Remedies: स्किन को टाइट करते हैं ये घरेलू नुस्खे.

Skin Care: जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जाती है वैसे-वैसे चेहरे पर लकीरें, झुर्रियां और लटकती स्किन (Loose Skin) नजर आने लगती है. स्किन लटकना या उम्र के निशान चेहरे पर दिखना पूरी तरह प्राकृतिक है. लेकिन, अगर आप नहीं चाहतीं कि आपकी चेहरा लटका हुआ सा नजर आए तो कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जो आपकी स्किन से झुर्रियों (Wrinkles) को कम करने और लटकती त्वचा को टाइट (Skin Tightening) करने का काम करते हैं. इन उपायों में काम आने वाली सामग्री आपको आसानी से घर की रसोई में मिल जाएंगी. आइए इन असरदार नुस्खों को इस्तेमाल करने का तरीका भी जान लें. 


स्किन टाइट करने के लिए घरेलू उपाय | Skin Tightening Home Remedies

दही और मुलतानी मिट्टी 

स्किन को टाइट करने और लटकती स्किन को ऊपर करने में यह फेस पैक (Face Pack) बेहद कारगर है. इस पैक को बनाने के लिए 3 चम्मच के बराबर मुलतानी मिट्टी में एक चम्मच भरकर दही डालें और पेस्ट तैयार करने के लिए जरूरत अनुसार गुलाब जल मिला लें. चेहरे पर पूरी तरह सूखने तक इस पेस्ट को लगाए रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें. चेहरे पर झाइयों को भी यह फेस पैक हल्का कर देता है. 

केला और नींबू 

इस एंटी-एजिंग (Anti-Ageing) मास्क को बनाने के लिए एक केला लेकर उसे अच्छे से मसल लें और उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें. अब अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर तकरीबन 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

मिक्स फ्रूट मास्क 

इस फेस मास्क (Face Mask) को बनाने के लिए केला, तरबूज, पपीता, सेब और संतरे को अच्छे से मैश करके मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण को चेहरे पर 20-25 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. ये फल चेहरे को अंदर तक नमी देते हैं और स्किन टाइट करने में सहायता करते हैं. 

ग्रीन टी 

लटकती स्किन को ठीक करने के लिए एक बर्तन में दो चम्मच ग्रीन टी को बना लें और छानकर ठंडा कर लें. पूरी तरह ठंडा हो जाने पर इस ग्रीन टी में कॉटन डुबोकर चेहरे पर लगाएं. आपको कुछ दिनों में चेहरे पर असर नजर आने लगेगा.   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सितारों से भरा आसमान: नोरा फतेही, श्रुति हासन और अन्य कई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com