विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 06, 2022

Orange Peel Off Mask : पिंपल के निशान 15 दिन में हो जाएंगे गायब, बस घर पर बनाकर लगा लें ऑरेंज पील पैक, जानें बनाने का तरीका

How To Make Orange Peel Off Mask : विटामिन सी से भरे संतरे के छिलके का मास्क आपको हेल्दी ग्लो देने के साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों को भी गायब कर देता है. फेस पर बहुत अधिक पिम्पल्स (pimples) के दाग हो गए हों तो हफ्ते में दो बार पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

Read Time: 3 mins
Orange Peel Off Mask : पिंपल के निशान 15 दिन में हो जाएंगे गायब, बस घर पर बनाकर लगा लें ऑरेंज पील पैक, जानें बनाने का तरीका
Pimple home remedy in hindi : ऑरेंज पील ऑफ मास्क घर पर बनाकर कुछ इस तरह लगाएं, दूर हो जाएंगे सारे निशान.

Skin Care Tips : चेहरे पर आए दाग-धब्बे और डलनेस को दूर करने के लिए आप कुछ नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. विटामिन सी से भरे संतरे के छिलके का मास्क आपको हेल्दी ग्लो देने के साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों को भी गायब कर देता है. फेस पर बहुत अधिक पिम्पल्स के दाग हो गए हों तो हफ्ते में दो बार पील ऑफ मास्क (Peel Off Mask) का इस्तेमाल जरूर करें. इसके लिए मार्केट से पील ऑफ मास्क (Peel Off Mask) लाने से बेहतर है कि आप घर पर ही नेचुरल चीजों के साथ इसे तैयार करें और फेस पर अप्लाई करें. 



इस तरह बनाएं पील ऑफ मास्क | How To Make Orange Peel Off Mask

  • सबसे पहले संतरे के छिलके को सुखा लेना है.
  • छिलकों के सूख जाने पर इसे पीस कर उसका पाउडर तैयार कर लेना है.
  • अब मास्क तैयार करने के लिए संतरे के छिलके से तैयार पाउडर का एक चम्मच लेकर एक कटोरी में डालें.
  • इसमें दो चुटकी हल्दी डाल लें. हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, साथ ही ये स्किन को क्लीन करने का भी काम करती है.
  • अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें.
  • अच्छे से मिक्स कर इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें और करीब 15 मिनट रखें.
  • 15 मिनट के बाद अपने फेस को अच्छी तरह साफ करें.


इस तरह करें अप्लाई | How to apply


ऑरेंज पील ऑफ मास्क (Orange Peel Off Mask) को फेस पर अप्लाई करने के पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छे से साफ कर लेना है, इसके बाद ही स्किन पर पील ऑफ मास्क लगाना है. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप फेस वॉश से चेहरा साफ करने के बाद फेस पर कच्चा दूध लगा लें और करीब 8-10 मिनट तक इसे ऐसे ही रखें. अब चेहरे को पानी से धो लें और अब अपने फेस पर पील ऑफ मास्क अप्लाई करें. करीब 15-20 मिनट तक मास्क को फेस पर लगाकर रखें. मास्क उतारते समय ध्यान रखना है कि इसे रगड़कर नहीं बल्कि पानी से भिगोकर धीरे-धीरे उतारना है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कहीं आप भी तो हार्ड वॉटर से नहीं धोते चेहरा और बाल, एक्सपर्ट ने बताए इस पानी के नुकसान 
Orange Peel Off Mask : पिंपल के निशान 15 दिन में हो जाएंगे गायब, बस घर पर बनाकर लगा लें ऑरेंज पील पैक, जानें बनाने का तरीका
घर पर तैयार करिए ये ब्राइटनिंग Skin फेस पैक, चेहरा जाएगा एकदम निखर, सारी टैनिंग होगी क्लीन
Next Article
घर पर तैयार करिए ये ब्राइटनिंग Skin फेस पैक, चेहरा जाएगा एकदम निखर, सारी टैनिंग होगी क्लीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;