विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2020

Skin Care: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो कभी न पहनें इन Fabrics से बने कपड़े

Skin Care:हमारे लिए यह समझना जरूरी है कि कौन से कपड़े त्वचा के लिए नुकसानदायक हैं और कौन से अच्छे हैं.

Skin Care: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो कभी न पहनें इन Fabrics से बने कपड़े
Skin Care: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो कभी न पहनें इन Fabrics से बने कपड़े

Skin Care:हम सभी अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए बहुत सी चीजें करते हैं. हम सभी के लिए ये जरूरी है कि हम अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल करें. लेकिन, गौर करने वाली बात ये है कि आखिर हम अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल के लिए किन खास बातों पर ध्यान देते हैं और किन जरूरी बातों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. यहां हम आपको जो बताने की कोशिश कर रहे हैं, वह यह है कि हमारे द्वारा पहने जाने वाले कपड़े हमारी त्वचा के ऊतकों को भी प्रभावित करते हैं. जबकि कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखते हैं और कुछ कपड़े त्वचा के ऊतकों को फाड़ देते हैं, जिससे हमारे स्वास्थ्य के लिए कई खतरे पैदा हो जाते हैं.

यही कारण है कि हमारे लिए यह समझना जरूरी है कि कौन से कपड़े त्वचा के लिए नुकसानदायक हैं और कौन से अच्छे हैं. इसी के बारे में हम आपके बताने जा रहे हैं कि अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो आपको कौन से फैब्रिक से बने कपड़े पहनने चाहिए और कौन से नहीं.

Year Ender 2020: बीमारियों को दूर रखने के लिए कोरोनावायरस ने दी हमें ये 6 हेल्दी आदतें, हमेशा स्वस्थ रहने में मिलेगी मदद!

बैम्बू फैब्रिक (Bamboo Fabric)

7cc816bo

धागा तैयार करने के लिए उसमें से फाइबर प्राप्त करने के लिए प्राकृतिक बांस को नरम करके बांस का कपड़ा बनाया जाता है. लेकिन, यह फैब्रिक त्वचा के लिए उतना अच्छा नहीं है जितना कि यह मुलायम और चमकदार दिखता है. इसलिए आपको बांस से बने कपड़े पहनने से बचना चाहिए. असल में ये कपड़े मोटे और कड़े होते हैं, ठीक उसी तरह जैसे कि यह अपने प्राकृतिक रूप में मौजूद है, लेकिन आप यह माइक्रोस्कोप के बिना नहीं देख सकते हैं. इसके अलावा, जब बांस को रेयान फाइबर बनाने के लिए नरम किया जाता है, तो कई बहुत जहरीली गैसें कार्बन डाइऑक्साइड, सोडियम हाइड्रोक्साइड और सल्फ्यूरिक एसिड निकलती हैं. जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं.

ऊन (Wool)

q1ll7q28

ऊन त्वचा पर खुजली और जलन को बढ़ाता है और उन लोगों के लिए नुकसानदायक है, जिन्हें पहले से ही त्वचा की समस्या है. त्वचा विशेषज्ञों का सुझाव है, कि यह कपड़ा त्वचा के लिए बिल्कुल भी स्वस्थ नहीं है और सूजन, एक्जिमा और अन्य त्वचा की स्थिति को बढ़ा सकता है. हालांकि, मेरिनो ऊन आपकी त्वचा के लिए उतना बुरा नहीं है.

सिंथेटिक कपड़े

7ptqa7ng

सिंथेटिक कपड़े भी त्वचा के लिए बहुत खराब होते हैं, वे कई जहरीले रसायनों के साथ मिलाकर बनाए जाते हैं और वे हमारे सांस संबंधित समस्याएं पैदा करते हैं. कहने का मतलब ये है कि पसीना त्वचा में ही जमा हो जाता है जो बाद में खुजली, चकत्ते और त्वचा पर लालिमा जैसी समस्याओं का कारण हो सकता है. इसीलिए आपको सिंथेटिक कपड़ों जैसे नायलॉन, पॉलिएस्टर, एसीटेट, एक्रिलिक, रेयान आदि से बचना चाहिए.

रिंकल प्रतिरोधी कपड़े

5m6em99

उस क्रीज-फ्री लुक को पाने के लिए, हम अक्सर रिंकल-प्रतिरोधी कपड़ों से बने आउटफिट पहन लेते हैं. लेकिन, हम नहीं जानते कि ये कपड़े हमारे लिए कितने नुकसायनदायक हैं. ये कपड़े वास्तव में फॉर्मेल्डिहाइड जैसे हानिकारक रसायनों से बने होते हैं. त्वचा के संपर्क में आने से कई त्वचा और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

6b93mpo8

कुछ फैब्रिक जो आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते

-प्राकृतिक रेशों से बने कपड़े

-रेशमी कपड़ा

-ग्रीष्मकाल के लिए लिनन

-सर्दियों के लिए कश्मीरी स्वेटर

-प्राकृतिक कपास

-मेरिनो ऊन

यह भी पढ़ें-

Weight Loss Foods: मोटापे की समस्या से हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें ये चार फूड्स, तेजी से घटेगा वजन!

Diabetes Diet: सर्दियों में डायबिटीज को करना है कंट्रोल, तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Turmeric Benefits: कई फायदों से भरी हल्दी को सर्दियों में न करें नजरअंदाज, जान लें इस्तेमाल का तरीका और पाएं ये कमाल के लाभ!

High Uric Acid Levels: यूरिक एसिड बढ़ने पर क्या होते हैं नुकसान? यहां हैं यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के अचूक उपाय!

How To Check Sugar Level: डायबिटीज रोगी बिना मीटर के कैसे करें ब्लड शुगर लेवल की जांच? यहां जानें कुछ दिलचस्प तरीके!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com