विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2023

Earth Day 2023 : एक्सपर्ट ने बताए धरती को सुरक्षित बनाए रखने के ये आसान कदम

Earth day 2023 : आज पूरी दुनिया में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में इस लेख में हम आपको बताएंगे वो कौन से छोटे कदम हैं जिससे आप धरती को सुरक्षित रख सकते हैं.

Earth Day 2023 : एक्सपर्ट ने बताए धरती को सुरक्षित बनाए रखने के ये आसान कदम
पर्यावरण संरक्षण पर प्लास्टिक को ना कहने से लेकर, खरीदारी के लिए कपड़े के थैले ले जाने तक, Air conditioner को केवल जरूरी होने पर चलाने जैसे छोटे कदमों से दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है. 

Expert advise : आज पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण को समर्थन देने के लिए 54 वां पृथ्वी दिवस मना रही है. इस अवसर पर दुनिया भर में स्वयं सेवक संस्थाएं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पेड़ लगाती हैं, कचरा साफ करती हैं और सरकार से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आग्रह करती हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक आज पृथ्वी दिवस के मौके पर जम्मू और कश्मीर में डल झील और फ्लोरिडा के तूफान-प्रभावित केप कोरल में प्रमुख सफाई अभियान भी शुरू किया जाएगा. 

आज है World Earth Day, बताते हैं इस दिन की हिस्ट्री और थीम, इन संदेशों के साथ करें जागरूक

वहीं, गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (joe Biden) ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन से लड़ने और ब्राजील के अमेजन वर्षावन में वनों की कटाई पर अंकुश लगाने में मदद करने के लिए अमेरिकी फंडिंग बढ़ाने का संकल्प लिया.

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच में भाग लेने वाले देशों से कहा कि तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए "जलवायु कार्रवाई में एक बड़ा कदम उठाने" की आवश्यकता थी. हम तबाही की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह बात रिकॉर्डेड पृथ्वी दिवस संदेश में कहा.

वहीं, भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर, शोम्बी शार्प ने अपने संदेश को दोहराते हुए कहा, "इस अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस पर, हम प्रदूषण, जैव विविधता हानि और जलवायु परिवर्तन से प्रेरित एक ट्रिपल ग्रहीय संकट के बीच खुद को पाते हैं. फिर भी हम उपभोग करना जारी रखते हैं.''

साथ ही उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण पर प्लास्टिक को ना कहने से लेकर, खरीदारी के लिए कपड़े के थैले ले जाने तक, एयर कंडीशनर को केवल जरूरी होने पर चलाने जैसे छोटे कदमों से दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शनिवार को देश में ईद मनाई जाएगी, बाजारों में दिखी रौनक


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com