
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) इंस्टाग्राम पर फैन्स का सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली सेलिब्रिटी में से एक हैं. शिल्पा शेट्टी, वियान और समिशा की मां होने के साथ-साथ और भी बहुत सी चीजों में माहिर हैं. शिल्पा शेट्टी, योगा करने से लेकर, शेफ बनने , खुद का फूड शो चलाने और कई टीवी शो जज करने तक मल्टी टास्कर हैं.
इसी बीच हाल ही में उन्होंने बेटे के साथ मिलकर इंस्टाग्राम फैन्स के लिए सॉल्ट स्क्रब DIY बनाया है.
इस सॉल्ट स्क्रब को बनाने के लिए आपको-
1 कप पाउडर्ड रॉक सॉल्ट
1/4 कप नारियल या बादाम का तेल
5/8 क्रश्ड पूदीने की पत्तियां
1/2 टीस्पून नींबू के रस की जरूरत है.
इन सब चीजों को अच्छे से मिला लें और किसी डिब्बे में रख दें. ध्यान रहे कि इसमें मॉइश्चर न जाए. शिल्पा शेट्टी के मुताबिक, बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह स्क्रब काफी लाभकारी है. इस पानी में पैर डालकर बैठने से इंसान के शरीर और दिमाग से हर तरह से नकारात्मक बाहर निकल जाती है.
तो क्या आप ये ट्राय करेंगे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं