विज्ञापन

बिना किसी कैमिकल के खिल उठेगा चेहरा, बस जान लें इस पेड़ की छाल के इस्तेमाल का सही तरीका

Natural Skin Care Tips: किसी पेड़ की छाल भी आपकी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है. यहां जानिए कौनसा है यह फायदेमंद पेड़.

बिना किसी कैमिकल के खिल उठेगा चेहरा, बस जान लें इस पेड़ की छाल के इस्तेमाल का सही तरीका
Glowing Skin Home Remedies: इस तरह आएगा चेहरे पर ग्लो.

Natural Skin Care Tips: प्रकृति की गोद में ऐसा खजाना छुपा है जो हमारी फिजिकल हेल्थ से लेकर हमारी ब्यूटी सबको बढ़ा सकता है, वो भी बिना किसी कैमिकल के इस्तेमाल के. बस परेशानी इस बात की है कि हम में से बहुत से लोगों को यह जानकारी ही नहीं है कि नेचर के इस खजाने का सही उपयोग कैसे करना है. क्या आप सोच सकते हैं कि सड़क के किनारे उगने वाले आम से पौधे से लेकर रेतीली जमीन में उगने वाला पौधा भी आपकी खूबसूरती में निखार ला सकता है? हम बात कर रहे हैं सेमल (Semal Tree) की. यह एक ऐसा पेड़ है जो रेतीली जमीन पर लगता है. इस पेड़ में बेहद सुंदर फूल आते हैं. मार्च और अप्रैल के महीनों में इस पेड़ पर लाल रंग के खूबसूरत फूल (Semal Ke Phool) खिलते हैं. लेकिन, जानकारी न होने के कारण सेमल का सही उपयोग नहीं हो पाता और ये फूल बेकार चले जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं सेमल की खासियत और स्किन केयर में इसके उपयोग का तरीका.

सुबह उठते ही चेहरा दिखता है बुझा-बुझा तो 10 मिनट के लिए लगा लें यह चीज, खिली हुई दिखेगी त्वचा

आयुर्वेदिक गुणों का खजाना है सेमल का पेड़

आयुर्वेद में सेमल के पेड़ को अत्यधिक औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. खासतौर पर चेहरे की सुंदरता के लिए इसकी कांटेदार छाल का उपयोग चौंकाने वाले फायदे दे सकता है. इस पेड़ के बारे में जानकारी रखने वाले बताते हैं कि यही कांटे पेड़ के लिए प्रोटेक्टिव लेयर का काम करते हैं साथ ही इसके औषधीय गुणों को भी बनाए रखते हैं.

चेहरा निखारने में फायदेमंद 

लंबे समय से कील-मुंहासों से परेशान लोग या चेहरे की रंगत गुलाबी और दमकती बनाना चाहने वालों के लिए सेमल की छाल (Semal Ki Chhal) किसी वरदान से कम नहीं है. इस पेड़ की लाल सुंदरता केवल फूलों तक ही सीमित नहीं बल्कि इसकी छाल भी आपकी खूबसूरती में निखार ला सकती है. 

सेमल की छाल से बनाएं असरदार फेस पैक 

कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए सेमल की कांटेदार छाल को सुखाकर बारीक पाउडर बना लें. इसे छानकर गुलाबजल या पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं. लगभग 15 मिनट बाद जब ये पेस्ट सूख जाए, तो चेहरे को साफ पानी से धो लें. इस प्रोसेस को हर हफ्ते नियमित रूप से करने से कील-मुंहासे, दाग-धब्बे (Dark Spots) दूर होते हैं.

 सेमल की छाल के फायदे
  • एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर – ये स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और उसे चमकदार बनाता है. 
  • झाइयां और काले धब्बे कम करता है – इसमें मौजूद नेचुरल तत्व स्किन की झाइयों और दाग-धब्बों को हल्का करने में मददगार होते हैं. 
  • त्वचा की अन्य समस्याएं – एलर्जी, जलन, खुजली जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. 
  • स्किन की नेचुरल नमी बनाए रखता है– इससे स्किन ग्लो करने लगती है और स्वस्थ दिखती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: