विज्ञापन

सुबह उठते ही चेहरा दिखता है बुझा-बुझा तो 10 मिनट के लिए लगा लें यह चीज, खिली हुई दिखेगी त्वचा

Glowing Skin In The Morning: चेहरे को निखारने के लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद किए बिना भी अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है. यहां जानिए घर की वो कौन-कौनसी चीजें हैं जिन्हें सुबह के समय चेहरे पर लगाने से त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो नजर आने लगता है. 

सुबह उठते ही चेहरा दिखता है बुझा-बुझा तो 10 मिनट के लिए लगा लें यह चीज, खिली हुई दिखेगी त्वचा
Home Remedies For Glowing Skin: त्वचा को इस चीज से मिलता है बेदाग निखार. 

Glowing Skin At Home: अक्सर ही सुबह उठकर चेहरा शीशे में देखने पर एकदम मुरझाया हुआ नजर आता है. ना चेहरे पर कोई चमक होती है और ना निखार. आधा मूड तो ऐसी उतरी हुई शक्ल देखकर ही बिगड़ जाता है. फिर समझ नहीं आता कि मुंह धोकर चेहरे की खोई हुई चमक उसे कैसे लौटाई जा सकती है. लेकिन, घर की ऐसी भी कुछ चीजें हैं जिन्हें चेहरे पर सुबह के समय सिर्फ 10 मिनट के लिए भी लगा लिया जाए तो त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो (Instant Glow) नजर आने लगता है. ये चीजें स्किन को उसकी खोई हुई चमक लौटा देती हैं.

बालों को घना और मजबूत बनाता है इस पीले फल का हेयर मास्क, एक चम्मच शहद मिलाकर घर पर करें तैयार

इंस्टेंट ग्लो के लिए लगाएं ये चीजें | Home Remedies For Instant Glow 

चावल का पानी 

रात में ही अगर आप थोड़े से चावल को पानी में भिगोकर रख देंगी और अगली सुबह इस पानी को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखेंगी तो त्वचा पर निखार आ जाएगा. चावल का पानी (Rice Water) स्किन को चमकदार बनाने में असरदार होता है. 

बेसन और हल्दी 

एक चम्मच बेसन (Besan) में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट की पतली परत चेहरे पर लगाएं या फिर समय की कमी हो तो फेश वॉश की तरह इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी और त्वचा निखरी हुई दिखेगी सो अलग. 

नारियल का तेल 

चेहरा बहुत ज्यादा ड्राई और डल (Dull) नजर आ रहा है तो नारियल के तेल को चेहरे पर लगा लें. इस तेल को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मलें. इसे 5 से 10 मिनट लगाए रखें और फिर धोकर हटा लें. स्किन पर नमी आ जाएगी और चेहरा बेजान नहीं दिखेगा. 

दूध से करें चेहरा साफ 

क्लेजिंग गुणों से भरपूर कच्चा दूध त्वचा पर जमी गंदगी और मैल को हटाता है. आपको करना बस इतना है कि एक कटोरी में थोड़ा सा दूध लें और इसमें रूई डुबोकर चेहरे पर मलें. इस तरह चेहरे पर दूध को मलने पर आपको डेड स्किन सेल्स छूटती हुई नजर आएंगी. इसके बाद चेहरा धोकर साफ करें. त्वचा निखर जाएगी. 

दही से मलें त्वचा 

दही डेड स्किन सेल्स को भी हटाती है और इससे चेहरे पर नमी भी आती है. ऐसे में दही (Curd) से चेहरे को साफ किया जा सकता है. एक चम्मच दही को चेहरे पर मलें. इसे चाहे तो मलकर छुड़ा सकते हैं या फिर चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: