विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2018

सेलेना गोमेज अब बनाएंगी कपड़े, इस लेबल से मिलाया हाथ

सेलेना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें सिल्क और लेस के एक कपड़े पर एक लेबल नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है 'कोच एक्स सेलेना'. 

सेलेना गोमेज अब बनाएंगी कपड़े, इस लेबल से मिलाया हाथ
फैशन रेंज लॉन्च करेंगी सेलेना गोमेज
नई दिल्ली: अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका सेलेना गोमेज ब्रांड कोच के साथ मिलकर रेडी टू वियर फैशन रेंज के लिए कपड़े डिजाइन करेंगी. 

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, सेलेना ने पिछले साल इस लेबल के लिए बैग डिजाइन किया था और अब वह दोबारा ब्रैंड के साथ हाथ मिलाते हुए कपड़ों की डिजाइनिंग में अपना हुनर दिखाने जा रही हैं. 

मम्मी के इस 1 नुस्खे ने बना दिए 'Bepannaah' की एक्ट्रेस के बालों को इतना खूबसूरत, बताया ग्लोइंग चेहरे का राज भी

सेलेना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें सिल्क और लेस के एक कपड़े पर एक लेबल नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है 'कोच एक्स सेलेना'. 

तस्वीर के कैप्शन में सेलेना ने लिखा, "'कोच' के लिए मेरी दूसरे संग्रह में कपड़े शामिल होने रहे हैं. बहुत आभारी हूं जो मुझे स्टुअर्ट वेवर्स (डिजाइनर) के साथ काम करने का मौका मिला."
 
 

A post shared by Selena Gomez (@selenagomez) on


देखें वीडियो - हॉलीवुड गाने पर कुत्ते का मजेदार डांस
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com