विज्ञापन
This Article is From May 03, 2020

क्वारंटाइन में अब शेफ बनीं सारा अली खान, अपने लिए बनाई ये टेस्टी डिश... देखें Photo

अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में सारा ने लिखा, ''कभी न्यूटेला कभी मैपल''. तस्वीर देख कर लग रहा है कि सारा लॉकडाउन में खाना बनाना सीख रही हैं. 

क्वारंटाइन में अब शेफ बनीं सारा अली खान, अपने लिए बनाई ये टेस्टी डिश... देखें Photo
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पैनकेक की पिक शेयर की है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों अपने घरों में बंद हैं और ऐसे में सभी सेलेब्स या तो नई-नई चीजें बनाना सीख रहे हैं और या फिर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसी बीच सारा अली खान भी अब घर में कुकिंग ट्राय कर रही हैं. इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है. दरअसल, उन्होंने अपने लिए एक चॉकलेट पैनकेक बनाया है. 

अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''कभी न्यूटेला कभी मैपल''. तस्वीर देख कर लग रहा है कि सारा लॉकडाउन में खाना बनाना सीख रही हैं. 

4iel5j4g

हालांकि, केवल सारा ही नहीं बल्कि दूसरे सितारे भी लॉकडाउन में खुद को मिल रहे एक्स्ट्रा टाइम का फायदा उठा रहे हैं और नई चीजें सीख रहे हैं. हमने सेलेब्स को बर्तन धोते हुए, केक बनाते हुए और गाना गाते हुए देखा है. 

कुछ वक्त पहले सारा ने अपने भाई के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में दोनों जिम के कपड़ों में दिखाई दे रहे थे और उनके साथ उनका प्यारा डॉग भी नजर आ रहा था. 

तो सारा अली खान की कुकिंग स्किल्स के बारे में आपना क्या कहना है? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: