हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टाइल और फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से पीछे नहीं हैं. उनके स्टाइल को फॉलो करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न लुक में सपना फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. खुद को हमेशा फैशन अपडेट रखनी वाली सपना चौधरी ने नया साल आने के पहले इस साल के अपने टॉप लुक्स को शेयर किया है. एक वीडियो में सपना ने अपने लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जनवरी से लेकर दिसंबर तक हर महीने अलग-अलग लुक्स में सपना कमाल नजर आ रही हैं, इन्हें फॉलो कर आप भी ट्रेंडी और स्टाइलिश दिख सकती हैं. चलिए सपना के 12 महीनों के फैशन और स्टाइल से आपको रूबरू करवाते हैं.
हर लुक है खास
सपना (Sapna Choudhary) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके 12 लुक नजर आ रहे हैं, जो 12 महीनों के उनके अलग-अलग लुक्स से पर्दा उठा रहे हैं. सपना हर एक तस्वीर में एक अलग ड्रेस और लुक में नजर आ रही हैं. जनवरी में वो जहां पीले रंग के सलवार कमीज और दुपट्टे में नजर आ रहीं हैं तो वहीं फरवरी में स्काई ब्लू कलर की वेस्टर्न ड्रेस में दिख रही हैं, इस ड्रेस के साथ उन्होंने बेल्ट लगाई है, जो उनके स्टाइल को और बढ़ा रहा है. वहीं मार्च में सपना ने इंडिगो प्रिंट की ब्लू कलर की चूड़ीदार सलवार कमीज पहनी है और व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया है. अप्रैल में पीच कलर के लहंगे में सपना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. मई के लुक की बात करें तो सपना राजस्थानी स्टाइल के लहंगे में बिल्कुल किसी दुल्हन की तरह रेडी हुई हैं, उन्होंने लंबा घूंघट भी डाला हुआ है, किसी नई नवेली दुल्हन के लिए उनका ये लुक परफेक्ट हैं, आप की अभी-अभी शादी हुई है या आप शादी की तैयारी कर रही हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.
पर्पल कलर का लहंगा है परफेक्ट ब्राइडल आउटफिट
अगस्त के लुक में सपना ब्राइडल आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने पर्पल कलर का लहंगा पहना हुआ है, उसके साथ कुंदन वाली ग्लोडन ज्वेलरी पेयर की है. आप शादी में रेड के बजाय कोई और कलर पहनने का सोच रही हैं तो सपना का ये लुक कॉपी कर सकती हैं. सितंबर की लुक की बात करें तो इसमें सपना पटिलाया सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. वहीं अक्टूबर में रेड कलर की स्वेट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने बड़ी ही स्टाइलिश दिख रही हैं. नवंबर में सिल्वर कलर की ड्रेस में सपना कमाल लग रही हैं वहीं दिसंबर में वेलवेट की सूट और सलवार के साथ दुपट्टा लहराती सपना देसी अंदाज में नजर आ रही हैं. सर्दियों में ट्रेडिशनल वियर ट्राई करना चाहती हैं तो उनका दिसंबर लुक जरूर ट्राई करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं