विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 05, 2023

पेट की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है सन्नाटा दही, चुटकियों में बनकर हो जाता है तैयार

Stomach Problems: घर पर ही पेट की दिक्कतें दूर करने के लिए सन्नाटा दही बनाकर पिया जा सकता है. यूपी और बिहार में इस सन्नाटा दही का खूब सेवन होता है.

Read Time: 3 mins
पेट की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है सन्नाटा दही, चुटकियों में बनकर हो जाता है तैयार
Sannata For Stomach Health: पेट की सेहत दुरुस्त कर देगी दही की यह रेसिपी. 

Healthy Diet: दही से रायता बनाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं. दही पेट अच्छा रखने के लिए खाई जाती है और दही से तरह-तरह की पाचन संबंधी दिक्कतों से भी निजात मिल जाता है. आपने घर पर कई तरह का दही-रायता आदि पिया होगा लेकिन क्या कभी सन्नाटा दही के बारे में सुना है? सन्नाटा यानी शांति या अंग्रेजी में साइलेंस. इस दही को सन्नाटा नाम इसीलिए दिया गया है क्योंकि यह पेट में होने वाली दिक्कतों (Stomach Problems) को शांत कर देता है. 

बालों का झड़ते रहना रोकने के लिए लौंग से तैयार कर लें यह तेल, Hair Fall से मिलेगा छुटकारा

रायते की तरह ही सन्नाटा दही (Sannata Dahi) को भी दही में कई मसाले डालकर बनाया जाता है. सन्नाटा दही पानी जैसी कंसिस्टेंसी की होती है और यह स्वाद में मसालेदार और स्वादिष्ट होता है. इसके सेवन से अपच की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है. दही को सेहत के लिए अलग से भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें प्रोबायोटिक होते हैं जो अच्छे गट बैक्टीरिया के लिए सहायक साबित होते हैं. इसके अलावा, इसमें डलने वाले कई तरह के मसाले शरीर पर कमाल का असर दिखाते हैं. 

डायबिटीज डाइट में इन 5 सुपरफूड्स को शामिल कर सकते हैं आप, मैनेज होगी Diabetes और सेहत रहेगी अच्छी 

कैसे बनाते हैं सन्नाटा दही 

सामग्री 

दही - एक कप 
पानी - एक कप 
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच 
भुना जीरा - एक चम्मच 
हींग - एक छोटा चम्मच
हरी मिर्च - आधा चम्मच कटी हुई 
काला नमक - स्वादानुसार

raita
विधि 

सन्नाटा दही बनाने के लिए सभी सामग्रियों को एकसाथ मिलाएं. मसाले भी इसमें अच्छे से पिस जाने चाहिए. बस तैयार है सन्नाटा दही. इसका ठंडा-ठंडा सेवन करें. इस सन्नाटा दही के पूरे फायदे उठाने के लिए रोजाना या कभी-कभार भी इसका सेवन किया जा सकता है. जीरा और हींग ऐसे मसाले हैं जिन्हें अक्सर ही पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए खाया जाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सुपरफूड कही जाती हैं कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर ये सब्जियां, बना लीजिए डाइट का हिस्सा
पेट की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों से छुटकारा दिलाता है सन्नाटा दही, चुटकियों में बनकर हो जाता है तैयार
शरीर पर हो गई टैनिंग तो इन 4 बॉडी स्क्रब्स को घर पर बनाकर लगा सकते हैं आप, दूर हो जाएगी शरीर पर जमी गंदगी
Next Article
शरीर पर हो गई टैनिंग तो इन 4 बॉडी स्क्रब्स को घर पर बनाकर लगा सकते हैं आप, दूर हो जाएगी शरीर पर जमी गंदगी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;