Same Sex Marriage (सेम सेक्स मैरिज या समलैंगिक विवाह) नॉर्दर्न आयरलैंड में भी अब लीगल (कानूनी) हो गई है. पांच सालों की लंबी लड़ाई के बाद 13 जनवरी 2020 से इस देश में अब दो सेम सेक्स वाले लोग आपस में शादी कर सकते हैं. ये शादी अब नॉर्दन आयरलैंड में रजिस्टर हो सकेगी और शादी की सेरेमनी फरवरी महीने से की जा सकेंगी. इस वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में पहली सेम-सेक्स वेडिंग हो सकती है.
इस देश को पहले शादी कर चुके सेम-सेक्स कपल्स भी अब खुल के जी सकेंगे. हालांकि सिविल पार्टनरशिप में रह रहे कपल्स अपने रिश्ते को अब शादी में नहीं बदल पाएंगे.
देखें एशिया के पहले समलैंगिक जोड़े की शादी की VIDEO...सोशल मीडिया पर हुई VIRAL
जल्द ही देश में सिविल पार्टनरशिप और चर्च में सेम-सेक्स मैरिज के रोल के लिए परामर्श केंद्र खोले जाएंगे.
साल 2019 में नॉर्दर्न आयरलैंड के एमपी कोनोर मैक्गिन (Conor MacGinn) ने सेम-सेक्स मैरिज कानून में संशोधन किया. बीबीसी से बात करते हुए कोनोर ने कहा, 'वो सभी जो लव, रिस्पेक्ट और समानता को सपोर्ट करते हैं, आज उन सभी को खुशियां मनानी चाहिए.'
एशिया का पहला देश, जहां समलैंगिक जोड़े आपस में कर सकते हैं शादी
बता दें, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स ने साल 2014 में ही सेम-सेक्स मैरिज को लीगल कर दिया था.
नॉर्दर्न आयरलैंड में सेम-सेक्स कपल्स को शादी से पहले 28 दिनों का टाइम मिलेगा.
धूमधाम से रचाई गई Gay Marriage, मेहंदी से लेकर हल्दी तक... खूबसूरत तस्वीरें हो रही हैं वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं