विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2024

हर हफ्ते सफेद दिखने लगते हैं बाल तो फेंक दीजिए बाजार की हेयर डाई और लगाना शुरू कर दीजिए घर की यह एक चीज

बाल उम्र बढ़ने के साथ-साथ और कम उम्र में भी सफेद होना शुरू हो जाते हैं. बालों का जरूरत से ज्यादा सफेद होना चिंता का कारण बन जाता है. ऐसे में घर पर बनी हेयर डाई का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

हर हफ्ते सफेद दिखने लगते हैं बाल तो फेंक दीजिए बाजार की हेयर डाई और लगाना शुरू कर दीजिए घर की यह एक चीज
इस तरह काले हो जाएंगे सफेद बाल.

White Hair Home Remedies: बालों को काले बनाने का काम मेलानिन नाम का पिग्मेंट करता है. जब मेलानिन का प्रोडक्शन कम होने लगता है तो बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं. धूप के असर से, बालों की सही देखरेख ना करने से, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के लगातार इस्तेमाल से और तनाव लेने से बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं. सफेद बाल (White Hair) उम्र बढ़ने की निशानी भी होते हैं तो कम उम्र में भी बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं. ऐसे में केमिकल वाले हेयर डाई चाहे महीने में दो बार भी लगा लिए जाएं फिर भी 15 दिन भी बालों का कालापन बरकरार नहीं रख पाते हैं. लेकिन, आप बाजार की डाई के इस्तेमाल से बेहतर घर पर बनी डाई (Homemade Dye) को बालों पर लगा सकते हैं. घर पर बनी डाई सस्ती तो होती ही है, साथ ही इसका रंग ज्यादा दिनों तक भी टिकता है. 

हाथों में हो गई है टैनिंग और दिखने लगा है कालापन तो इस तरह हटाएं डार्कनेस, घर की ही चीजें आएंगी काम

सफेद बालों को काला करने के लिए घर पर हेयर डाई बनाई जा सकती है. इस हेयर डाई को बनाने के लिए एक कप मेहंदी का पाउडर (Mehendi Powder), 3 चम्मच आंवला का पाउडर और साथ ही एक चम्मच कॉफी का पाउडर ले लें. सबसे पहले तीनों चीजों को एकसाथ मिलाएं और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाएं. लगभग एक से डेढ़ घंटा इस मेहंदी डाई को बालों पर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. बाल काले होने लगते हैं. इस डाई के असर को बढ़ाने के लिए मेहंदी के साथ दोगुनी मात्रा में इंडिगो का पाउडर भी मिलाया जा सकता है. इससे बालों को कड़ा काला रंग मिलता है. इस हेयर डाई का इस्तेमाल महीने में एक बार करने पर ही बाल इतने काले हो जाते हैं कि हर हफ्ते सफेद नहीं दिखने लगते. 

ये तरीके भी आते हैं काम 

सफेद बालों को काला बनाने के कई तरीके होते हैं. अगर कॉफी (Coffee) से बालों को धोया जाए या फिर कॉफी को तैयार करके इसे बालों पर एक से डेढ़ घंटा लगाए रखने के बाद बाल धोए जाएं तो बालों की रंगत काली पड़ने लगती है. हफ्ते में 2 बार कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

बालों पर नारियल के तेल, नींबू और करी पत्ते (Curry Leaves) के मिश्रण को नियमित तौर पर लगाने से बाल प्राकृतिक तौर पर काले होने लगते हैं. इसके लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें करी पत्ते डालकर तेल को पकाएं. अब इसमें नींबू का रस निचोड़ें और बालों की अच्छे से मालिश करें. इस तेल से बालों को जड़ों से सिरों तक पौषण मिलता है, बाल काले होने लगते हैं और बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है. ध्यान रहे कि बालों पर जरूरत से ज्यादा गर्म तेल से मालिश ना करें बल्कि तेल हल्का गर्म ही इस्तेमाल करें. 

आंवले का रस भी प्राकृतिक रूप से बालों को काला बनाता है. रोज-रोज डाई लगाने के झंझट से बचने के लिए आंवले के रस को बालों पर लगाया जा सकता है. आंवले का रस बालों पर किसी तेल में मिलाकर भी लगाया जा सकता है. विटामिन सी के गुण बालों के लिए अच्छे साबित होते हैं और बालों को भरपूर पोषण देते हैं. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com