Rose Day 2024: वैलेंटाइंस डे को प्यार का दिन कहा जाता है, अपनी चाहत और मोहब्बत के इजहार, इकरार और उसपर ऐतबार करने का दिन कहा जाता है. लेकिन, कपल्स के लिए भला प्यार का सिर्फ एक ही दिन क्यों हो. ऐसे में वैलेंटाइंस डे से पहले का पूरा हफ्ते एकदूसरे के नाम है. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन 7 फरवरी, रोज डे के रूप में मनाया जाता है. रोज डे यानी एक दूसरे को गुलाब देने का दिन. गुलाब को प्यार की निशानी कहा जाता है. जितना सुर्ख रंग इश्क का होता है उतना ही सुर्ख लाल गुलाब दिया जाता है. यहां रोज डे पर भेजने के लिए कुछ ऐसे ही मैसेज, विशेज, शेर और शायरी दिए गए हैं जो आप अपने किसी स्पेशल वन को भेजकर उसे खास महसूस करवा सकते हैं.
रोज डे के विशेज | Rose Day Wishes
लो हमारा जवाब ले जाओ
ये महकता गुलाब ले जाओ
- अलीना इतरत
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
- अफ़ज़ल इलाहाबादी
मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले जिंदगी में हजारों मुझे पर
उन हजारों की भीड़ में महकता हुआ
प्यारा सा गुलाब हो तुम.
हैप्पी रोज डे !!
महक उठे रंग-ए-सुर्ख़ जैसे
खिले चमन में गुलाब इतने
- मुनीर नियाज़ी
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का.
हैप्पी रोज डे !!
भेजे हैं कुछ गुलाब खिलते कंवल को,
महबूब तक खुद मोहब्बत की हवा पहुंचे.
हैप्पी रोज डे !!
मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार.
हैप्पी रोज डे !!
गुलाब की महक से जीवन हो जाए गुलजार
और सुंदरता से आपका हर ख्वाब.
हैप्पी रोज डे !!
मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का
मुझ पर किसी का हक नहीं तेरे सिवा,
मेरे प्यार, दीवानगी की नहीं कोई हद
मुझे याद भी नहीं कुछ तेरे सिवा.
हैप्पी रोज डे !!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं