
Roasted Turmeric Face Pack: हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसे यूं तो चेहरे पर कई तरह से लगाया जा सकता है लेकिन क्या आपने कभी भुनी हुई हल्दी का फेस पैक बनाकर लगाया है? भुनी हुई हल्दी स्किन के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद होती है और इसी चलते हल्दी का यह फेस पैक (Haldi Face Pack) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस फेस पैक को टैनिंग छुड़ाने का बेस्ट तरीका बताया जा रहा है. बिना देरी किए आप भी जान लीजिए भुनी हुई हल्दी से फेस पैक कैसे बनाते हैं.
भुनी हुई हल्दी का फेस पैक कैसे बनाते हैं | How To Make Roasted Turmeric Face Pack
भुनी हुई हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए 2 से 3 चम्मच हल्दी लेकर तवे पर डालें और इसे काला होने तक पका लें. जब हल्दी अच्छे से भुन जाए तो इसे कटोरी में निकालें और ठंडा कर लें. अब इसमें 2 चम्मच शहद मिलाएं और पेस्ट बना लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे टैनिंग (Tanning) दूर होती है और त्वचा पर चमक आ जाती है. सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि गले और गर्दन पर भी इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
क्या हम रोज हल्दी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं?हल्दी की रंगत बहुत जल्दी दूसरी चीजों पर चढ़ जाती है. चेहरे पर भी हल्दी का पीलापन दिखने लगता है. इसीलिए हल्दी का फेस पैक रोजाना लगाने की सलाह नहीं दी जाती है. इसे हफ्ते में एक बार और ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 2 बार ही चेहरे पर लगाना चाहिए.
हल्दी का फेस पैक चेहरे पर कितनी देर रखें?चेहरे को निखारने के लिए हल्दी का फेस पैक (Turmeric Face Pack) 10 से 15 मिनट के तक चेहरे पर लगाकर रख सकते हैं. 15 मिनट से ज्यादा हल्दी फेस पैक को चेहरे पर लगाया जाए तो इससे स्किन पर पीलापन आ सकता है.
हल्दी से चेहरे को क्या फायदे मिलते हैं?- हल्दी स्किन की इंफ्लेमेशन को कम करती है.
- इससे टैनिंग हटती है.
- एक्ने और फुंसियां (Pimples) कम हो सकती है.
- स्किन को नमी मिलती है.
- हल्दी से त्वचा पर कटने-फटने के निशान भरते हैं.
- स्किन पर दिखने वाले दाग-धब्बे कम होते हैं.
- चेहरा ग्लो करने लगता है.
- समय से पहले त्वचा बूढ़ी नहीं होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं