विज्ञापन

Uorfi Javed ने हटवाए अपने लिप फिलर्स, जानिए Lip Fillers के फायदे और नुकसान क्या होते हैं और कीमत कितनी होती है

Side Effects Of Lip Fillers: उर्फी जावेद ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे लिप फिलर्स डिजॉल्व करवाती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में लिप फिलर अच्छा है या बरा और लिप फिलर्स की कीमत कितनी होती है जानिए यहां.

Uorfi Javed ने हटवाए अपने लिप फिलर्स, जानिए Lip Fillers के फायदे और नुकसान क्या होते हैं और कीमत कितनी होती है
Lip Fillers Cost In India: आमतौर पर लिप फिलर्स की कीमत कितनी होती है?

Urfi Javed Lips: अपने स्किन केयर को लेकर या फिर सर्जरी वगैरह के बारे में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) हमेशा से काफी वोकल रही हैं यानी इस बारे में बात करती रही हैं. उर्फी ने लिप फिलर्स (Lip Filers) करवाए हुए थे जिससे होंठों का आकार बड़ा नजर आता है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिप फिलर्स की वजह से होने वाली तकलीफ बयां की थी. अब एकबार फिर उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे लिप फिलर्स डिजॉल्व (Lip Fillers Dissolve) करवाती हुई यानी हटवाती हुई नजर आ रही हैं.

दिल पर चलाई छूरियां गाने में नजर आने वाली Anjali Arora के ये 7 लुक्स देखकर उड़ जाएंगे होश, चौथे नंबर की फोटो पर तो दिल हारते हैं लोग

उर्फी जावेद ने डिजॉल्व करवाए लिप फिलर्स | Urif Javed Dissolved Lip Fillers

उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, नहीं यह कोई फिल्टर नहीं है. मैने फिलर्स डिजॉल्व करवाने का फैसला ले लिया है क्योंकि यह काफी मिसप्लेस्ड हो गए थे. मैं फिलर्स दोबारा लुंगी लेकिन नेचुरली. मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं. डिटॉल्व करवाना दर्दभरा है.

लिप फिलर्स डिजॉल्विंग प्रोसीजर (Lip Fillers Dissolving Procedure) में साफ देखा जा सकता है कि उर्फी के होंठ कितने सूज गए हैं. पिछली बार जब फिलर्स को लेकर उर्फी ने वीडियो शेयर किया था तो बताया था, "मैं जब 18 साल की थी तब से लिप फिलर्स करवा रही हूं, मेरे पास तब इतने पैसे नहीं थे लेकिन मेरे होंठ बहुत पतले थे और मुझे बड़े फुलर लिप्स चाहिए थे." उर्फी ने इस बात का भी जिक्र किया था कि लिप फिलर्स डिजॉल्व करवाना बेहद दर्दभरा होता है. उन्होंने लोगों को भी यही सलाह दी कि अगर वे लिप फिलर्स करवाना चाहते हैं तो पहले अच्छी तरह से जांच परख कर लें और एक सही एक्सपीरियंस्ड डॉक्टर के पास ही जाएं.

लिप फिलर अच्छा है या बुरा | Side Effects Of Lip Fillers
  • लिप फिलर्स यूं तो सेफ होते हैं बस इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इन्हें अच्छे क्लीनिक से करवाया जाए. लिप फिलर्स के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे होंठों का जरूरत से ज्यादा सूज जाना, निशान पड़ जाना, इंजेक्शन की वजह से होंठ पहले से कही ज्यादा सेंसिटिव हो जाना, दर्द होना और होंठों का लाल पड़ना.
  • अगर फिलर्स जरूरत से ज्यादा डाल दिए जाएं तो होंठों की शेप नेचुरल से कही ज्यादा बड़ी दिख सकती है.
  • फिलर्स कई बार यहां से वहां मूव करने लगते हैं जिससे होंठों की शेप टेढ़ी नजर आती है.
  • फिलर्स करवाने के बाद इंफेक्शन (Lip Infection) का रिस्क रहता है. इंफेक्शन फंगल, वायरल या बैक्टीरियल हो सकता है.
  • इसके साइड इफेक्ट्स में धमनियों का ब्लॉक हो जाना, स्किन की रंगत का बिगड़ना, होंठों पर छाले निकलना, टिशू डैमेज होना और लंप्स बनना शामिल है.
लिप फिलर्स की कीमत कितनी होती है? (Lip Fillers Cost In India)

भारत के अलग-अलग शहरों में और उनमें अलग-अलग क्लीनिक्स में लिप फिलर्स की कीमत अलग हो सकती है. शुरुआती रेट्स 18 हजार से 40 हजार तक हो सकते हैं. बेसिक प्रोसीजर 18 हजार से शुरू होता है तो वहीं लार्ज वॉल्यूम वाले फिलर्स की कीमत 40 हजार तक जा सकती है. इसके अलावा रेट्स सेशन पर भी निर्भर करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com