विज्ञापन
This Article is From May 14, 2022

क्या पेट खराब होने के डर से नहीं खा पाते हैं आम, तो अब से इन तरीकों से खाइए नहीं होगी परेशानी, ये रही ट्रिक

Tips: क्या आपका मन आम खाने का बहुत करता है लेकिन, पेट खराब होने के डर से नहीं खा पाते हैं तो, अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां आपको आम खाने का सही तरीका बताया जा रहा है.

क्या पेट खराब होने के डर से नहीं खा पाते हैं आम, तो अब से इन तरीकों से खाइए नहीं होगी परेशानी, ये रही ट्रिक
Mangoes को खाली पेट नहीं खाना चाहिए.

Mango eating: आम एक ऐसा फल है जिसे लगभग सभी पसंद करत हैं. गर्मियों में खाए जाने वाले फल आम की फल मंडी में बहार होती है. इसको आप काटकर, शेक (mango shake) बनाकर या पना बनाकर सेवन कर सकते हैं. ये तो हो गई बात पके आम की जबकि कच्चे आम का आचार, चटनी और भी बहुत कुछ बनता है. लेकिन इतने गुणों से भरपूर आम के खाने से कुछ लोगों को पेट संबंधी (stomach problem) परेशानी हो जाती है जिसकी वजह से वह इस फल का स्वाद ज्यादा नहीं ले पाते हैं. ऐसे में हम आपको आम खाने के तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आपका पेट कभी खराब नहीं होगा. 

आम खाने का तरीका | How to eat mangoes 

जब भी आम आप बाजार से या पेड़ से तोड़कर घर लाएं तो उसे सबसे पहले भिगा दें. ऐसा करने से आम की गर्मी निकल जाती है. लेकिन जब आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पेट और त्वचा संबंधी समस्या होती है. 

आम खाने का सही समय | Right time to eat mangoes   

आपको बता दें कि हर चीज का सही समय होता है खाने का. ऐसे ही आम का भी है. इसको सुबह में खाना चाहिए क्योंकि यह फाइबर से भरपूर होता है. आम को लंच के बाद भी खा सकते हैं.

आम खाने के फायदे | Benefits of mangoes
  • आम खाने से आंखों का रोशनी (Eye sight) अच्छी होती है, इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बेहतर होता है.

  • स्किन (skin) के लिए भी बहुत फायदेमंद है.
  • पाचन क्रिया (digestive system) को रखता है बेहतर.
  • मोटाप कम (weight loss) करने में भी है सहायक है.
  • आम में विटामिन ई पाया जाता है जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है.
  • स्मरण शक्ति भी करता है मजबूत.
  • वहीं गर्मी से भी बचाता है.
  • आम को खाली पेट नहीं खाना चाहिए.
  • दूध और आम साथ में कभी नहीं खाना चाहिए

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

जाह्नवी कपूर और इमरान हाशमी अलग- अलग जिम के बाहर हुए स्‍पॉट 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com