विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 21, 2023

जानिए कितने दिन तक करना चाहिए टूथब्रश का इस्तेमाल, दांतों को रखना है अच्छा तो Toothbrush लें ऐसा

How To Use Toothbrush: दातों की सफाई की बड़ी जिम्मेदारी टूथब्रश पर टिकी होती है. जानिए टूथब्रश से जुड़ी वो जरूरी बातें जो दांतों को साफ और स्वस्थ रखने में काम आती हैं. 

Read Time: 3 mins
जानिए कितने दिन तक करना चाहिए टूथब्रश का इस्तेमाल, दांतों को रखना है अच्छा तो Toothbrush लें ऐसा
When To Replace Toothbrush: टूथब्रश कब बदलें जानें यहां. 

Dental Health: दांतों की सफाई टूथब्रश पर अत्यधिक निर्भर करती है. अगर टूथब्रश अच्छा होता है तो दांत भी चकाचक साफ हो जाते हैं लेकिन टूथब्रश पुराना (Old Toothbrush) और घिसा हुआ हो तो दांतों के कोनों-कोनों तक नहीं पहुंचता जिससे दांतों की सही तरह से सफाई नहीं होती है. दांतों को सही तरह से साफ ना किया जाए तो मुंह से बदबू आना, दांतों में सड़न, मसूड़ों का खराब होना और दांतों पर पीलापन जमने की दिक्कत हो जाती है. वहीं, ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो ब्रश को एक-दो महीने नहीं बल्कि पूरे साल तक भी इस्तेमाल करने लगते हैं. लंबी अवधि तक एक ही ब्रश को इस्तेमाल करने के कई नुक्सान होते हैं. 

World Earth Day 2023: कल है विश्व पृथ्वी दिवस, पर्यावरण का ध्यान रखने के लिए ट्रिप के दौरान अपनाएं ये 5 टिप्स

कब बदल देना चाहिए टूथब्रश 
 

टूथब्रश को लंबे समय तक ना बदला जाए तो उसमें कीटाणु जम सकते हैं. टूथब्रश (Toothbrush) में खून, सलाइवा, मुंह की गंदगी आदि भी लग जाते हैं. इस टूथब्रश को पानी से साफ कर देने भर से असल में यह पूरी तरह साफ नहीं होता और ना ही डिसइंफेक्ट होता है. ऐसे में टूथब्रश को 2 से 3 महीनों में बदल देना चाहिए. अगर टूथब्रश की हालत 3 महीनों से पहले ही बहुत ज्यादा खराब हो गई हो और ब्रिसल्स भी निकलने लगें तो उसे पहले ही बदल देना चाहिए. इसके अलावा टूथब्रश से जुड़ी कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है. 

t7rqv268
  • अपना टूथब्रश किसी से भी शेयर नहीं करना चाहिए. इसमें मुंह के कीटाणु वगैरह होते हैं जो गंभीर इंफेक्शंस (Infections) का कारण बन सकते हैं. 

  • दांतों को साफ करने के लिए पतले और सोफ्ट ब्रिसल्स वाले टूथब्रश को चुनें. हार्ड ब्रिसल्स दांतों को कम साफ करते हैं और मसूड़ों को नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं. 
toothbrush hacks
  • ब्रश करने के बाद अपने टूथब्रश को पानी से धोने के बाद उसमें से बचा हुआ पानी झाड़कर और सुखाने के लिए खड़ा करके रखें. टूथब्रश में एक से ज्यादा टूथब्रश रखे रहते हैं तो ध्यान दें कि कोई भी टूथब्रश दूसरे से टकराता ना हो या दूसरे को ना छूता हो. 
  • टूथब्रश साफ करने के लिए उसे डिशवॉशर या फिर माइक्रोवेव वगैरह में ना डालें. 

हड्डियों को मजबूत बनाते हैं ये 5 फूड्स, Strong Bones के लिए कर सकते हैं डाइट में शामिल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कार्तिक आर्यन मुंबई में बेहद हल्के-फुल्के मूड में दिखाई दिए, तस्वीरें भी खिंचवाईं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब तक दूध से बनी दही खाते रहे हैं तो आज से कर दें बंद, बनाएं बादाम और नारियल से बनी Curd, फायदे हैं अनगिनत
जानिए कितने दिन तक करना चाहिए टूथब्रश का इस्तेमाल, दांतों को रखना है अच्छा तो Toothbrush लें ऐसा
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Next Article
योगा एक्सपर्ट ने पीरियड पेन से राहत पाने के लिए बताया आसन, सभी लड़कियां जरूर करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com